ETV Bharat / state

मर्डर केस में गोपालगंज से लालू यादव के 2 रिश्तेदार गिरफ्तार, दोनों को साथ लेकर पटना लौटी पुलिस - Patna Murder Case

Two Murder Accused Arrested In Gopalganj: पटना मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोपालगंज से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

लालू यादव के रिश्तेदार गिरफ्तार
Two Murder Accused Arrested In Gopalganj (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 6:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से पटना पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात पटना पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई.

दोनों आरोपी लालू यादव के रिश्तेदार: गिरफ्तार अभियुक्तों में लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरु यादव के पोते सुदीश यादव के बेटे आकाश कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. पटना शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात आरजेडी चीफ लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की. जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, छापेमारी को लेकर फुलवरिया गांव सहित क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.

क्या बोले गोपालगंज एसपी?: इसकी जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पटना स्थित शास्त्री नगर थाने के एजी कॉलोनी में सुदीश यादव अपने पूरे परिवार के साथ भाड़े के मकान में रहते हैं. चार दिन पहले एजी कॉलोनी स्थित सुदीश यादव के पड़ोस में रह रहे एक दारोगा के बेटे का शव सुदीश के घर से पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उस मामले में दारोगा ने शास्त्री नगर थाने में बेटा के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दोनों युवक सहित अन्य आरोपित किए गए.

"पटना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फुलवरिया में कार्रवाई की है. जहां से दोनों आरोपी आकाश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से पटना पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात पटना पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई.

दोनों आरोपी लालू यादव के रिश्तेदार: गिरफ्तार अभियुक्तों में लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरु यादव के पोते सुदीश यादव के बेटे आकाश कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. पटना शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात आरजेडी चीफ लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की. जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, छापेमारी को लेकर फुलवरिया गांव सहित क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.

क्या बोले गोपालगंज एसपी?: इसकी जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पटना स्थित शास्त्री नगर थाने के एजी कॉलोनी में सुदीश यादव अपने पूरे परिवार के साथ भाड़े के मकान में रहते हैं. चार दिन पहले एजी कॉलोनी स्थित सुदीश यादव के पड़ोस में रह रहे एक दारोगा के बेटे का शव सुदीश के घर से पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उस मामले में दारोगा ने शास्त्री नगर थाने में बेटा के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दोनों युवक सहित अन्य आरोपित किए गए.

"पटना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फुलवरिया में कार्रवाई की है. जहां से दोनों आरोपी आकाश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

ये भी पढ़ें:

गोपालगंज में गला दबाकर हत्या, हाथ-पैर तोड़कर शव को कैमिकल से जलाने की कोशिश - Murder of youth in Gopalganj

पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप - Murder In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.