ETV Bharat / state

'इस बार बारिश में नहीं डूबेगी राजधानी', पटना नगर निगम ने पुख्ता तैयारियों का किया दावा - PATNA MUNICIPAL CORPORATION

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:10 PM IST

PATNA MUNICIPAL CORPORATION : भीषण गर्मी के कारण इन दिनों बिहार की राजधानी जलसंकट से जूझ रही है और पटना वासी बड़ी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं, साथ ही उन्हें इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर तेज बारिश हुई तो जलजमाव से जूझना होगा. लेकिन नगर निगम का दावा है कि इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उसकी तैयारियां पुख्ता हैं, पढ़िये पूरी खबर

जलजमाव से निपटने की पुख्ता तैयारी
जलजमाव से निपटने की पुख्ता तैयारी (ETV BHARAT)

जलजमाव से निपटने की पुख्ता तैयारी (ETV BHARAT)

पटनाः अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 2 से 4 दिनों में मॉनसून की बूंदों की बौछार बिहार वासियों के लिए राहत का संदेश लेकर आएगी. पटना वासियों को भी मॉनसून का इंतजार है लेकिन उन्हें इस बात की आशंका है कि राहत की ये बारिश जलजमाव के कारण कहीं आफत न बन जाए. वैसे पटना नगर निगम का दावा है कि इस बार पटना में जलजमाव नहीं होने देंगे और 2019 वाले हालात नहीं पैदा होंगे.

95 फीसदी नालों की सफाई पूरीः पटना नगर निगम की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि "मॉनसून के समय जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं. शहर के जो 9 बड़े नाले हैं- सैदपुर नाला, योगीपुर नाला, मंदिरी नाला, आनंदपुरी नाला, कुर्जी नाला, बाकरगंज नाला, सरपेंटाइन नाला, बाईपास नाला नूतन राजधानी अंचल और बाईपास नाला कंकड़बाग अंचल, सभी की जून महीने की शुरुआत तक ही साफ सफाई करा ली गई है."

'15 जून के बाद नालों पर काम बंद हो जाएगा.': अनिमेष पाराशर ने बताया कि " मॉनसून अवधि के दौरान नाले में पानी के अवरोध के कारण जल निकासी में दिक्कत न हो इसके लिए जितने भी नालों पर काम हो रहा है, वो काम 15 जून से बंद हो जाएगा. नाले के बेड का काम पूरी तरीके से बंद रहेगा. नाले की साइड वॉल को बनाने और रिपेयरिंग का काम जारी रहेगा."

"मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण के कारण जो पानी का अवरोध है उसे 15 जून को रात तक खोल दिया जाएगा. साइड वॉल का काम जारी रहेगा. वही गांधी मैदान क्षेत्र में दक्षिणी छोर पर नाले निर्माण का काम जारी है जिसे बुडको ने 18 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इससे दक्षिणी छोर का पानी बाकरगंज नाले में आसानी से चला जाएगा." - अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

कई जगहों पर लगाए गये अस्थायी मोटर पंपः नगर आयुक्त ने बताया कि "रामगुलाम चौक के पास जल जमाव को रोकने के लिए गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर अस्थायी मोटर पंप भी लगाया गया है. इसके अलावा उत्तरी छोर पर नए नाले का निर्माण हो गया है, जिसकी कनेक्टिविटी बाकरगंज नाले से है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में भी अस्थायी मोटर पंप लगाए गए हैं.विधानसभा परिसर में जल निकासी के लिए एक छोटा कुआं भी तैयार किया गया है."

"10 फरवरी से ही स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोटोकॉल के तहत छोटे नाले और मैनहोल की साफ सफाई और मेंटेनेंस का कार्य शुरू है. मैनहोल की सफाई के दौरान कई जगह पर उसके ढक्कन डैमेज हुए हैं और इसकी स्क्रीनिंग कर ली गई है. 30 जून तक सभी मैनहोल ढक्कन ढक दिए जाएंगे"- अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

15 जून से मॉक ड्रिलः अनिमेष पाराशर ने बताया कि "15 जून को वे लोग मॉनसून की व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल पर निकलेंगे और इसके बाद टीम तैयार की जाएगी. मॉनसून अवधि के दौरान जल निकासी के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी, इसके अलावा अलग-अलग कार्य के लिए भी नोडल अधिकारी तय किए जाएंगे."

हर साल जलजमाव से जूझती है राजधानीः पटना के पॉश इलाके हों या फिर निचले इलाके, बारिश के दौरान जलजमाव से जूझते नजर आते हैं. ऐसे में मॉनसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है वही जलजमाव के कारण आफत भी बन जाती है. अब देखना ये है कि नगर निगम ने पुख्ता तैयारियों का जो दावा किया है वो कहां तक हकीकत में तब्दील होता है.

ये भी पढ़ेंःपटना के सार्वजनिक शौचालयों की मैकेनिक मोड में हो रही सफाई, आधुनिक मशीनों से स्वच्छांगिणी महिलाएं कर रही काम - Public Toilets In Patna

पटना नगर निगम की पहल, लुप्त हो रहे पेड़-पौधों को संरक्षित करने के लिए बनाए जाएंगे नए पार्क

गंगा में क्रूज पर हुई पटना नगर निगम की बैठक, पेश हुआ PMC का 2054 करोड़ का बजट

जलजमाव से निपटने की पुख्ता तैयारी (ETV BHARAT)

पटनाः अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 2 से 4 दिनों में मॉनसून की बूंदों की बौछार बिहार वासियों के लिए राहत का संदेश लेकर आएगी. पटना वासियों को भी मॉनसून का इंतजार है लेकिन उन्हें इस बात की आशंका है कि राहत की ये बारिश जलजमाव के कारण कहीं आफत न बन जाए. वैसे पटना नगर निगम का दावा है कि इस बार पटना में जलजमाव नहीं होने देंगे और 2019 वाले हालात नहीं पैदा होंगे.

95 फीसदी नालों की सफाई पूरीः पटना नगर निगम की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि "मॉनसून के समय जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं. शहर के जो 9 बड़े नाले हैं- सैदपुर नाला, योगीपुर नाला, मंदिरी नाला, आनंदपुरी नाला, कुर्जी नाला, बाकरगंज नाला, सरपेंटाइन नाला, बाईपास नाला नूतन राजधानी अंचल और बाईपास नाला कंकड़बाग अंचल, सभी की जून महीने की शुरुआत तक ही साफ सफाई करा ली गई है."

'15 जून के बाद नालों पर काम बंद हो जाएगा.': अनिमेष पाराशर ने बताया कि " मॉनसून अवधि के दौरान नाले में पानी के अवरोध के कारण जल निकासी में दिक्कत न हो इसके लिए जितने भी नालों पर काम हो रहा है, वो काम 15 जून से बंद हो जाएगा. नाले के बेड का काम पूरी तरीके से बंद रहेगा. नाले की साइड वॉल को बनाने और रिपेयरिंग का काम जारी रहेगा."

"मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण के कारण जो पानी का अवरोध है उसे 15 जून को रात तक खोल दिया जाएगा. साइड वॉल का काम जारी रहेगा. वही गांधी मैदान क्षेत्र में दक्षिणी छोर पर नाले निर्माण का काम जारी है जिसे बुडको ने 18 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इससे दक्षिणी छोर का पानी बाकरगंज नाले में आसानी से चला जाएगा." - अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

कई जगहों पर लगाए गये अस्थायी मोटर पंपः नगर आयुक्त ने बताया कि "रामगुलाम चौक के पास जल जमाव को रोकने के लिए गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर अस्थायी मोटर पंप भी लगाया गया है. इसके अलावा उत्तरी छोर पर नए नाले का निर्माण हो गया है, जिसकी कनेक्टिविटी बाकरगंज नाले से है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में भी अस्थायी मोटर पंप लगाए गए हैं.विधानसभा परिसर में जल निकासी के लिए एक छोटा कुआं भी तैयार किया गया है."

"10 फरवरी से ही स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोटोकॉल के तहत छोटे नाले और मैनहोल की साफ सफाई और मेंटेनेंस का कार्य शुरू है. मैनहोल की सफाई के दौरान कई जगह पर उसके ढक्कन डैमेज हुए हैं और इसकी स्क्रीनिंग कर ली गई है. 30 जून तक सभी मैनहोल ढक्कन ढक दिए जाएंगे"- अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

15 जून से मॉक ड्रिलः अनिमेष पाराशर ने बताया कि "15 जून को वे लोग मॉनसून की व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल पर निकलेंगे और इसके बाद टीम तैयार की जाएगी. मॉनसून अवधि के दौरान जल निकासी के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी, इसके अलावा अलग-अलग कार्य के लिए भी नोडल अधिकारी तय किए जाएंगे."

हर साल जलजमाव से जूझती है राजधानीः पटना के पॉश इलाके हों या फिर निचले इलाके, बारिश के दौरान जलजमाव से जूझते नजर आते हैं. ऐसे में मॉनसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है वही जलजमाव के कारण आफत भी बन जाती है. अब देखना ये है कि नगर निगम ने पुख्ता तैयारियों का जो दावा किया है वो कहां तक हकीकत में तब्दील होता है.

ये भी पढ़ेंःपटना के सार्वजनिक शौचालयों की मैकेनिक मोड में हो रही सफाई, आधुनिक मशीनों से स्वच्छांगिणी महिलाएं कर रही काम - Public Toilets In Patna

पटना नगर निगम की पहल, लुप्त हो रहे पेड़-पौधों को संरक्षित करने के लिए बनाए जाएंगे नए पार्क

गंगा में क्रूज पर हुई पटना नगर निगम की बैठक, पेश हुआ PMC का 2054 करोड़ का बजट

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.