ETV Bharat / state

'आकाश पर थूकिएगा तो..' राहुल गांधी पर मनोज तिवारी के बयान से बिफरे पप्पू यादव, UPS पर भी घेरा - PAPPU YADAV

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 5:09 PM IST

PAPPU YADAV ATTACKS MANOJ TIWARI: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार की यूनीफाइड पेंशन स्कीम को बकवास बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने कर्मचारियों सिर्फ मजदूर बना दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी के बारे में बोलना आकाश में थूकने के समान है, पढ़िये पूरी खबर,

सांसद पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव (ETV BHARAT)
पप्पू का मनोज पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी को लेकर दिए गये बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी से डरते हैं इसलिए उनके बारे में अनाप-शनाप बयान देते हैं. पप्पू यादव ने शनिवार को घोषित यूनीफाइड पेंशन स्कीम को अभी तक का सबसे बकवास फैसला बताया है.

'आकाश पर थूकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा': बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के राहुल गांधी पर दिए गये बयान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि कोई काम ही नहीं है इनलोगों के पास. हिंदू-मुस्लिम और बैकवर्ड-फारवर्ड के आधार पर ये लोग चुनाव जीतते हैं. ये लोग हर बात में नेहरू-राहुल गांधी की बात करते हैं.

"हाथी चले बाजार, कुत्ता भूंके हजार, आकाश पर थूक फेंकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा. राहुल गांधी को किसकी जरूरत है किसकी जरूरत नहीं है. राहुल गांधी सक्षम हैं अपना इलाज कराने में. उनलोगों को इलाज की जरूरत है जो राहुल गांधी से डरते हैं. राहुल गांधी की सच्चाई का खौफ है जिसके दिल में."- पप्पू यादव, सांसद

'बकवास है यूनिफाइड पेंशन स्कीम':सांसद पप्पू यादव ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को बकवास बताया और कहा कि इसमें पुरानी पेंशन योजना जैसी कोई बात नहीं है, जिसकी मांग कर्मचारी पहले से करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन के जरिए मोदी सरकार ने फिर से एक बार कर्मचारियों को ठगने का काम किया है.

"इस पेंशन स्कीम से 10% कर्मचारियों को भी कोई फायदा नहीं होने वाला है. मोदी सरकार जब से सता में आई है रेलवे में नौकरी बंद हो गयी है, बैंक में नौकरी बंद हो गयी है. कहीं भी अब सरकारी नौकरी लोगों को मिल नहीं रही है और प्राइवेट नौकरी में मनमानी चल रही है."-पप्पू यादव, सांसद

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर क्या कहा ?: बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था. मनोज तिवारी ने कहा था कि राहुल गांधी मेंटल हैं , उनकी जांच होनी चाहिए. उनकी जाति पूछने पर उनको गाली लग जाती है और वो दूसरे की जाति पूछते रहते हैं. मतलब कि वो दूसरे को गाली दे रहे हैं. उनके मेंटल हेल्थ का चेकअप होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः'राहुल गांधी को मानसिक इलाज की जरूरत'- मनोज तिवारी ने ये क्यों कहा? - Rahul Gandhi mental treatment

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगी पूरी पेंशन - Unified Pension Scheme

पप्पू का मनोज पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी को लेकर दिए गये बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी से डरते हैं इसलिए उनके बारे में अनाप-शनाप बयान देते हैं. पप्पू यादव ने शनिवार को घोषित यूनीफाइड पेंशन स्कीम को अभी तक का सबसे बकवास फैसला बताया है.

'आकाश पर थूकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा': बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के राहुल गांधी पर दिए गये बयान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि कोई काम ही नहीं है इनलोगों के पास. हिंदू-मुस्लिम और बैकवर्ड-फारवर्ड के आधार पर ये लोग चुनाव जीतते हैं. ये लोग हर बात में नेहरू-राहुल गांधी की बात करते हैं.

"हाथी चले बाजार, कुत्ता भूंके हजार, आकाश पर थूक फेंकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा. राहुल गांधी को किसकी जरूरत है किसकी जरूरत नहीं है. राहुल गांधी सक्षम हैं अपना इलाज कराने में. उनलोगों को इलाज की जरूरत है जो राहुल गांधी से डरते हैं. राहुल गांधी की सच्चाई का खौफ है जिसके दिल में."- पप्पू यादव, सांसद

'बकवास है यूनिफाइड पेंशन स्कीम':सांसद पप्पू यादव ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को बकवास बताया और कहा कि इसमें पुरानी पेंशन योजना जैसी कोई बात नहीं है, जिसकी मांग कर्मचारी पहले से करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन के जरिए मोदी सरकार ने फिर से एक बार कर्मचारियों को ठगने का काम किया है.

"इस पेंशन स्कीम से 10% कर्मचारियों को भी कोई फायदा नहीं होने वाला है. मोदी सरकार जब से सता में आई है रेलवे में नौकरी बंद हो गयी है, बैंक में नौकरी बंद हो गयी है. कहीं भी अब सरकारी नौकरी लोगों को मिल नहीं रही है और प्राइवेट नौकरी में मनमानी चल रही है."-पप्पू यादव, सांसद

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर क्या कहा ?: बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था. मनोज तिवारी ने कहा था कि राहुल गांधी मेंटल हैं , उनकी जांच होनी चाहिए. उनकी जाति पूछने पर उनको गाली लग जाती है और वो दूसरे की जाति पूछते रहते हैं. मतलब कि वो दूसरे को गाली दे रहे हैं. उनके मेंटल हेल्थ का चेकअप होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः'राहुल गांधी को मानसिक इलाज की जरूरत'- मनोज तिवारी ने ये क्यों कहा? - Rahul Gandhi mental treatment

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगी पूरी पेंशन - Unified Pension Scheme

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.