पटनाः 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर पटना महावीर मंदिर में भगवान को सोने का मुकुट और हार पहनाया जाएगा. इसकी जानकारी सोमवार को महावीर मंदिर न्यास सचिव कुणाल किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बजरंगबली को 12.23 लाख का स्वर्ण मुकुट और हार पहनाया जाएगा.
सोने का मुकुट और हार बनाया गयाः भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से शुद्ध सोना खरीद कर चेन्नई की एजेंसी ने हार और मुकुट बनाया है. इस एजेंसी ने ही महावीर मंदिर के गुंबद को बनाया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से मन में ख्याल था कि बजरंगबली का मुकुट बड़ा और सुंदर बनाया जाए.
"अयोध्या हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को सोने का हार पहनाया देख मन में एक ख्याल आया कि पटना वाले महावीर जी को भी सोने का हार भी पहनाए. इसी को लेकर के हार और मुकुट बनवाया गया है. 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है सोने की कीमत 10.99 लाख है. हार बनवाने में 1.24 लाख रुपए खर्च हुआ है. मंगलवार से बजरंगबली मुकुट और हार में नजर आएंगे." -कुणाल किशोर, सचिव, महावीर मंदिर न्यास
इतने बजे खुलेगा पटः आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. महावीर मंदिर का रंग-रोंगन कराया जा रहा है. रामनवमी के दिन भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट 2:00 बजे खोल दिया जाएगा. भक्तों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए तमाम तैयारी की जा रही है.
मेट्रो निर्माण से परेशानीः उन्होंने बताया कि मेट्रो का काम महावीर मंदिर के पूर्वी और उत्तरी छोर पर चल रहा है, जिस कारण से भक्तों को मंदिर आने में परेशानी हो सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक होगी और इस पर बहुत जल्द निर्णय भी लिया जाएगा.
ड्रोन से फूलों की बारिश होगीः मंगलवार को चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. इस अवसर पर 10 हजार किलो नैवेद्ययम तैयार करवाया गया है. रामनवमी के दिन 20 हजार किलो नैवेद्ययम तैयार करवाया जाएगा. नवरात्रि के पहले दिन और रामनवमी के दिन महावीर मंदिर पर ड्रोन से फूलों की बारिश कराई जाएगी.
वित्तीय बजट जारीः आगे उन्होंने बताया कि वर्ष प्रतिपदा के दिन मंगलवार से महावीर मंदिर में दोनों पहर दरिद्र नारायण भोज कराया जाएगा. कल 9 अप्रैल मंगलवार से दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:00 बजे निशुल्क दरिद्र नारायण भोज कराया जाएगा. मंदिर के आय-व्यय में पारदर्शिता बढ़ाते हुए हर वर्ष की भांति इस बार भी वित्तीय वर्ष 2024 25 का बजट सार्वजनिक किया गया है.
23 करोड़ रुपए से होगा गरीबों का कल्यानः कुणाल किशोर ने बताया कि महावीर मंदिर एव विराट रामायण मंदिर निर्माण हेतु 355 करोड़ 54 लाख 29 हजार 526 बजट बनाया गया है. व्यय में 333 करोड़ 82 लाख 40हजार 548 है. इस बजट में गरीबों के कल्याण में 23 करोड़ 42 लख रुपए का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ेंः इस दिन से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्र, यहां जानें तिथि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और महत्व - Chaitra Navratri 2024