पटनाः बिहारवासियों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम मोदी ने पटना लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.पटना जंक्शन से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से स्कूली छात्र-छात्राओं को वंदे भारत ट्रेन से सफर करने के लिए ट्रेन में बैठाया गया. स्कूली छात्रों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम् का नारा लगा कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
"ट्रेन में फ्लाइट जैसी सुविधा": ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सफर करे छात्र ऋषभ कश्यप ने कहा कि "वंदे भारत की शुरुआत बड़े ही सौभाग्य की बात है. जिस ट्रेन के बारे में इतना सुन रखा था, उसमें खुद बैठकर काफी अच्छा लग रहा है. इस ट्रेन में फ्लाइट जैसी सुविधाएं हैं.आरामदायक सीट है, साफ-सफाई की व्यवस्था है, ज्यादा भीड़ नहीं है. ट्रेन में हर जगह कैमरे लगाए गये हैं और ट्रेन फुली एसी है."
"प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद": वहीं टीचर रिया देवी ने कहीं कि "ये मेरा सौभाग्य है कि आज वंदे भारत में मुझे सफर करने का मौका मिला है.बक्सर रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज दिया गया है जिससे कि हम तमाम बक्सरवासियों में खुशी की लहर है. रिया देवी ने कहा कि इसमें जो सुविधाएं है इसकी कल्पना भी बिहारवासियों ने नहीं की थी. इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद!"
पीएम ने देश भर में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कीः पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को 10 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी. इन ट्रेनों में बिहारवासियों के हिस्से में भी तीन ट्रेन आई हैं. जिनमें पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस. वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही अब देश भर में 50 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हो गयी हैं.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 85,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की दी सौगात
ये भी पढ़ेंःपटना से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना