पटनाः आगामी पर्व-त्योहारों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए 5 से 16 अक्टूबर तक बिहार पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है.
नवरात्र और दशहरा को देखते हुए फैसलाः दरअसल 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. दिनांक 11 अक्टूबर को महानवमी के साथ नवरात्रा का अनुष्ठान संपन्न होगा तो उसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. नवरात्र में राजधानी पटना सहित सभी बड़े-छोटे शहरों में बड़ी संख्या में दुर्गा-प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. इस दौरान दुर्गा-प्रतिमाओं के पूजन-दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.
ताकि विधि-व्यवस्था रहे बरकरारः दुर्गा पूजा के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में किसी किस्म की कोई परेशानी न हो और व्रत-त्योहार को लेकर किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसको बिहार पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया गया है. हालांकि विशेष परिस्थिति होने पर छुट्टी दी जा सकती है.
एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने जारी किया पत्रः बिहार पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने से संबंधित पत्र जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ( विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा-2024 को देखते हुए पुलिस विभाग के सभी प्रकार के अवकाश बंद किए जाते हैं.
"विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक सभी प्रकार के अवकाश विशेष परिस्थिति को छोड़कर बंद किया जाता है. सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक/ समादेष्टा/प्राचार्य अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे"-अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था), बिहार, पटना.
ये भी पढ़ेंःड्यूटी के दौरान हुई मौत तो पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेंगे 2.30 करोड़, इस बैंक के साथ करार - Bihar Police