ETV Bharat / state

बिहार में मुंशी और दलालों की खैर नहींं!, भूमि सुधार मंत्री का दावा, अफसरों को पत्र लिखकर की ये अपील - Land Reform Minister

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 8:56 PM IST

Brokers active in circle office बिहार के अंचल कार्यालय में लोग बिना किसी दलाल के काम नहीं करा सकते हैं. ऐसी शिकाय विभाग के मंत्री को मिली. इसके बाद उन्होंने परिसर में कोई दलाल सक्रिय नहीं रहे इसको लेकर बड़ी कार्यवाही शुरू की. जो लोग दाखिल या परिमार्जन करवाने आते हैं, वह दलाल के हाथों में नहीं पड़े इसको लेकर विभाग ने योजना तैयार की है. पढ़ें, विस्तार से.

दिलीप जायसवाल, मंत्री
दिलीप जायसवाल, मंत्री (ETV Bharat)
दिलीप जायसवाल, मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: बिहार के अंचल कार्यालय कथित रूप से दलालों के चंगुल में है. यहां कोई भी काम बिना दलाल के नहीं हो सकता है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लगातार यह शिकायत मिल रही थी. अंचल कार्यालय परिसर में कोई दलाल सक्रिय नहीं रहे इसको लेकर विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक आदेश निकाला है. जिले के डीएम को अंचल कार्यालय का समय-समय पर दौरा करने का निर्देश दिया है.

"जब तक हम मंत्री रहेंगे कहीं भी जमीन के दाखिल खारिज के मामले में अगर कोई गड़बड़ी होगी तो अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी, ये बात आप समझ लें."- दिलीप जायसवाल, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी पत्र.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी पत्र. (ETV Bharat)

डीएम करेंगे निरीक्षण: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आए दिन अंचल कार्यालय में गड़बड़ी को लेकर शिकायत आ रही थी. उसको लेकर ही हमने विभागीय आदेश निकाला है. सभी जिलाधिकारी को यह कहा गया है कि समय समय पर अंचल कार्यालय का वो निरीक्षण करें. जहां भी दलाल दिखे उस पर कारवाई करे. उन्होंने कहा कि राज्य के कई अंचल कार्यालय में दलाल के हाथों ही लोगो को काम करवाना पड़ रहा है.

नहीं होगी परेशानीः मंत्री दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि भूमि के दाखिल खारिज परिमार्जन संबंधी जो मामले लंबित हैं, उसको जल्द से जल्द निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि अब विभाग अंचल कार्यालय को दलाल से मुक्त करेगा. इसको लेकर कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कहीं भी अंचल कार्यालय में किसी तरह के काम कराने के लिए आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ेंः जमीन विवाद को कम करने के लिए भूमि सुधार विभाग की तैयारी, 90 दिनों में अधिकारियों को करने होंगे ये काम - Land dispute in Bihar

दिलीप जायसवाल, मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: बिहार के अंचल कार्यालय कथित रूप से दलालों के चंगुल में है. यहां कोई भी काम बिना दलाल के नहीं हो सकता है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लगातार यह शिकायत मिल रही थी. अंचल कार्यालय परिसर में कोई दलाल सक्रिय नहीं रहे इसको लेकर विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक आदेश निकाला है. जिले के डीएम को अंचल कार्यालय का समय-समय पर दौरा करने का निर्देश दिया है.

"जब तक हम मंत्री रहेंगे कहीं भी जमीन के दाखिल खारिज के मामले में अगर कोई गड़बड़ी होगी तो अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी, ये बात आप समझ लें."- दिलीप जायसवाल, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी पत्र.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी पत्र. (ETV Bharat)

डीएम करेंगे निरीक्षण: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आए दिन अंचल कार्यालय में गड़बड़ी को लेकर शिकायत आ रही थी. उसको लेकर ही हमने विभागीय आदेश निकाला है. सभी जिलाधिकारी को यह कहा गया है कि समय समय पर अंचल कार्यालय का वो निरीक्षण करें. जहां भी दलाल दिखे उस पर कारवाई करे. उन्होंने कहा कि राज्य के कई अंचल कार्यालय में दलाल के हाथों ही लोगो को काम करवाना पड़ रहा है.

नहीं होगी परेशानीः मंत्री दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि भूमि के दाखिल खारिज परिमार्जन संबंधी जो मामले लंबित हैं, उसको जल्द से जल्द निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि अब विभाग अंचल कार्यालय को दलाल से मुक्त करेगा. इसको लेकर कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कहीं भी अंचल कार्यालय में किसी तरह के काम कराने के लिए आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ेंः जमीन विवाद को कम करने के लिए भूमि सुधार विभाग की तैयारी, 90 दिनों में अधिकारियों को करने होंगे ये काम - Land dispute in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.