ETV Bharat / state

बढ़ सकती है माननीयों की मुसीबत, गर्मी छुट्टी के बाद लंबित आपराधिक केसों की फाइल खोलने का पटना HC का निर्देश - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

Patna High Court: गर्मी की छुट्टियों के बाद पूर्व और वर्तमान सांसदों के साथ ही विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पटना हाईकोर्ट ने सारे लंबित केसों की फाइल खोलने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बढ़ सकती है माननीयों की मुसीबत, गर्मी छुट्टी के बाद लंबित आपराधिक केसों की फाइल खोलने का पटना HC का निर्देश
बढ़ सकती है माननीयों की मुसीबत, गर्मी छुट्टी के बाद लंबित आपराधिक केसों की फाइल खोलने का पटना HC का निर्देश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 3:38 PM IST

पटना: हाईकोर्ट पटना ने राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों की सुनवाई को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद लंबित केसों को खोला जाएगा. इस मामले पर चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छह सप्ताह में देने का निर्देश दिया है.

माननीयों की खुलेंगी लंबित केसों की फाइलें: इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों और पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था.

गर्मी छुट्टी के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें: कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक को इस आदेश की प्रति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जिला जजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व ऐवं वर्तमान एमपी /एमएलए के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था.

पटना हाईकोर्ट ने दिया बड़ा दिशा-निर्देश: पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने गृह विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा था कि यह रिपोर्ट ज्यादा विस्तृत है और मामलों की समय रेखा भी इंगित करती है. कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है. इन मामलों पर अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद की जाएगी.

पढ़ें- ब्लैक लिस्ट होने के बाद सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में जाना पड़ा महंगा, HC ने सरकारी ठेकेदार पर लगाया जुर्माना - Hearing in Patna High Court

पटना: हाईकोर्ट पटना ने राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों की सुनवाई को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद लंबित केसों को खोला जाएगा. इस मामले पर चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छह सप्ताह में देने का निर्देश दिया है.

माननीयों की खुलेंगी लंबित केसों की फाइलें: इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों और पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था.

गर्मी छुट्टी के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें: कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक को इस आदेश की प्रति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जिला जजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व ऐवं वर्तमान एमपी /एमएलए के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था.

पटना हाईकोर्ट ने दिया बड़ा दिशा-निर्देश: पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने गृह विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा था कि यह रिपोर्ट ज्यादा विस्तृत है और मामलों की समय रेखा भी इंगित करती है. कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है. इन मामलों पर अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद की जाएगी.

पढ़ें- ब्लैक लिस्ट होने के बाद सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में जाना पड़ा महंगा, HC ने सरकारी ठेकेदार पर लगाया जुर्माना - Hearing in Patna High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.