ETV Bharat / state

स्कूल बना नशेड़ियों का अड्डा, छुट्टी हुई और लगा जमावड़ा - DRUG ADDICTS AT SCHOOL - DRUG ADDICTS AT SCHOOL

राजधानी पटना में नशेड़ियों ने एक सरकारी स्कूल को अपना अड्डा बना लिया है. छुट्टी होते ही स्कूल में नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है...

स्कूल या नशे का अड्डा ?
स्कूल या नशे का अड्डा ? (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 6:12 PM IST

पटनाः वैसे तो बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन युवा तेजी से दूसरे नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं. राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में तो नशे का सेवन इस कदर बढ़ गया है कि अब नशेड़ी सरकारी स्कूल को भी अपना अड्डा बनाने लगे हैं. पटना के दानापुर थाना इलाके के मुबारकपुर के राजकीय मध्य विद्यालय का भी यही हाल है. स्कूल की छुट्टी हुई नहीं कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है.

परिसर में बिखरे मिलते हैं नशीले पदार्थः मुबारकपुर के राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक और छात्र इन नशेड़ियों से काफी परेशान हैं.स्कूल की छुट्टी होते ही नशेड़ी पीछे की बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल परिसर में घुस जाते हैं. स्कूल की पुरानी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के कमरों में बैठकर आराम से स्मैक और दूसरे नशे का सेवन करते हैं. छात्र जब सुबह स्कूल आते हैं तो स्कूल परिसर में सिगरेट के डिब्बे, नशीले पदार्थ के पैकेट्स, सिरिंज ऐसे ही बिखरे पड़े रहते हैं.

छुट्टी होते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा (ETV BHARAT)

स्कूल में चोरी भी करते हैं नशेड़ीः स्कूल परिसर में घुसकर नशेड़ी नशे का सेवन तो करते ही हैं, स्कूल में लगी बोरिंग के तार, नल सहित कई सामान भी चोरी कर लेते हैं. इसको लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

स्कूल परिसर में बिखरे रहते हैं नशीले पदार्थ
स्कूल परिसर में बिखरे रहते हैं नशीले पदार्थ (ETV BHARAT)

"22 अगस्त को स्थानीय थाना में बोरिंग के तार चोरी के साथ-साथ नशेड़ियों को लेकर भी लिखित शिकायत की गयी थी. साथ ही स्कूल समिति के अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है. स्कूल में गार्ड नहीं है. दो बार पुलिस आकर जांच पड़ताल कर चली गई, लेकिन स्कूल परिसर से नशेड़ियों का अड्डा समाप्त नहीं हुआ है."-अजित कुमार, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, मुबारकपुर

स्कूल के गेट पर भी अतिक्रमणः इधर स्कूल के मुख्य गेट पर भी दबंगों ने अतिक्रमण कर झोपड़ी बना ली है. इस स्कूल में करीब 545 छात्र पढ़ते हैं, जबकि 12 शिक्षक कार्यरत हैं. स्कूल में 6 क्लासरुम हैं जिनमें पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इसके अलावा सालों से अधूरा निर्मित 6 कमरों वाला एक मंजिला जर्जर भवन है.

'लगातार कार्रवाई कर रही है पुलिस': वहीं पुलिस का दावा है कि स्मैक और दूसरे नशीले पदार्थ के कारोबार और सेवन से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोगों से भी ऐसे नशे के कारोबार और सेवन से जुड़े लोगों के बारे में सूचना देने की अपील की गयी है.

"हाल ही में स्मैक बेचने और पीने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.वहीं स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस तरह की कोई भी सूचना हो तो पुलिस को तुरंत बताएं. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी."- प्रशांत भारद्वाज, थानाध्यक्ष, दानापुर

ये भी पढ़ेंःब्राउन शुगर नशा पर पटना पुलिस सख्त, छापेमारी में 176 अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद - Campaign against brown sugar

पटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA

तीन साल से सिगरेट में भरकर बेच रहा था गांजा, दानापुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा - Cannabis Selling In Patna

पटनाः वैसे तो बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन युवा तेजी से दूसरे नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं. राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में तो नशे का सेवन इस कदर बढ़ गया है कि अब नशेड़ी सरकारी स्कूल को भी अपना अड्डा बनाने लगे हैं. पटना के दानापुर थाना इलाके के मुबारकपुर के राजकीय मध्य विद्यालय का भी यही हाल है. स्कूल की छुट्टी हुई नहीं कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है.

परिसर में बिखरे मिलते हैं नशीले पदार्थः मुबारकपुर के राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक और छात्र इन नशेड़ियों से काफी परेशान हैं.स्कूल की छुट्टी होते ही नशेड़ी पीछे की बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल परिसर में घुस जाते हैं. स्कूल की पुरानी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के कमरों में बैठकर आराम से स्मैक और दूसरे नशे का सेवन करते हैं. छात्र जब सुबह स्कूल आते हैं तो स्कूल परिसर में सिगरेट के डिब्बे, नशीले पदार्थ के पैकेट्स, सिरिंज ऐसे ही बिखरे पड़े रहते हैं.

छुट्टी होते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा (ETV BHARAT)

स्कूल में चोरी भी करते हैं नशेड़ीः स्कूल परिसर में घुसकर नशेड़ी नशे का सेवन तो करते ही हैं, स्कूल में लगी बोरिंग के तार, नल सहित कई सामान भी चोरी कर लेते हैं. इसको लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

स्कूल परिसर में बिखरे रहते हैं नशीले पदार्थ
स्कूल परिसर में बिखरे रहते हैं नशीले पदार्थ (ETV BHARAT)

"22 अगस्त को स्थानीय थाना में बोरिंग के तार चोरी के साथ-साथ नशेड़ियों को लेकर भी लिखित शिकायत की गयी थी. साथ ही स्कूल समिति के अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है. स्कूल में गार्ड नहीं है. दो बार पुलिस आकर जांच पड़ताल कर चली गई, लेकिन स्कूल परिसर से नशेड़ियों का अड्डा समाप्त नहीं हुआ है."-अजित कुमार, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, मुबारकपुर

स्कूल के गेट पर भी अतिक्रमणः इधर स्कूल के मुख्य गेट पर भी दबंगों ने अतिक्रमण कर झोपड़ी बना ली है. इस स्कूल में करीब 545 छात्र पढ़ते हैं, जबकि 12 शिक्षक कार्यरत हैं. स्कूल में 6 क्लासरुम हैं जिनमें पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इसके अलावा सालों से अधूरा निर्मित 6 कमरों वाला एक मंजिला जर्जर भवन है.

'लगातार कार्रवाई कर रही है पुलिस': वहीं पुलिस का दावा है कि स्मैक और दूसरे नशीले पदार्थ के कारोबार और सेवन से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोगों से भी ऐसे नशे के कारोबार और सेवन से जुड़े लोगों के बारे में सूचना देने की अपील की गयी है.

"हाल ही में स्मैक बेचने और पीने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.वहीं स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस तरह की कोई भी सूचना हो तो पुलिस को तुरंत बताएं. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी."- प्रशांत भारद्वाज, थानाध्यक्ष, दानापुर

ये भी पढ़ेंःब्राउन शुगर नशा पर पटना पुलिस सख्त, छापेमारी में 176 अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद - Campaign against brown sugar

पटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA

तीन साल से सिगरेट में भरकर बेच रहा था गांजा, दानापुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा - Cannabis Selling In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.