पटनाः गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के मौके पर बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजधानी पटना में अलग-अलग दो राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीएम नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और दोनों महान् विभूतियों को अपनी श्रद्धांजलि दी.
गांधी मैदान में बनाई गयी बापू की जयंतीः पहला समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के पास राजकीय समारोह हुआ.समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू को श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व-कृतित्व का स्मरण किया. समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अलावा नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शास्त्रीजी की जयंती भी मनाई गयीः वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी समारोह पूर्वक मनाई गयी. इस मौके पर पटना केे शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
समारोह में कई गणमान्य उपस्थित रहेः इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने भी शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.