पटनाः लोकसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को भी आबकारी विभाग ने पटना जिले के धनरुआ थाना इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में 20 हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया. इसके अलावा पटना-गया एनएच के नदौल पोस्ट से 160 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
8 जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारीः आबकारी विभाग ने धनरुआ थाना इलाके के निजामत,देवधा,कुशवन, सांडा, मोरियावां, कैली, नंदपुरा और ओरियारा में छापेमारी की. इन जगहों से विभाग ने 20 हजार किलो जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट किया. हालांकि इस दौरान शराब के अवैध कारोबारी फरार होने में सफल रहे.
नदौल चेक पोस्ट से शराब के साथ 2 गिरफ्तारः इलाके में सघन छापेमारी के दौरान आबकारी पुलिस ने पटना-गया नेशनल हाई-वे पर बने नदौल चेकपोस्ट के पास 160 लीटर शराब जब्त की. आबकारी पुलिस ने शराब तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर एक बाइक भी जब्त की.
'कई शराब जोन चिह्नित किए गये':आबकारी अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि "लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है और इसको लेकर पूरे जिले में शराब जोन चिह्नित किए गये हैं. गुरुवार को धनरुआ इलाके के चिह्नित शराब जोन में छापेमारी की गयी.छापेमारी की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी."
चुनाव के दौरान बढ़ जाती है शराब की तस्करीः बिहार में शराबबंदी के कारण बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा है. चुनाव के दौरान ये अवैध कारोबार और तेज हो जाता है. इसकी को देखते हुए आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय है और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.