ETV Bharat / state

लालू यादव से पंकज त्रिपाठी तक, इस डॉक्टर से सबका दर्द मिटाया - Doctor Rajneesh Kant - DOCTOR RAJNEESH KANT

Chiropractic Techniques : कहते हैं अगर आप लगन से मेहनत करो तो दुनियां सलाम करती है. कुछ ऐसा ही डॉक्टर रजनीश कांत के साथ हुआ है. अपनी तकनीक से वह कई लोगों का इलाज कर चुके हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
काइरोप्रैक्टर डॉक्टर रजनीश कांत लालू यादव का इलाज करते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 9:52 PM IST

पटना : आजकल लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. खासकर उम्र ढलने पर लोगों को जोड़ों के दर्द से रूबरू होना पड़ता है. यही नहीं कई बच्चे भी इससे ग्रसित हैं. लोग इलाज कराकर थक जाते हैं, पर परेशानी दूर नहीं होती है. ऐसे में बिहार के डॉक्टर रजनीश कांत हड्डी चटकाकर शरीर का दर्द दूर कर देते हैं.

राजनीतिक गलियारों से फिल्मी दुनियां तक बोलबाला : काइरोप्रैक्टर डॉक्टर रजनीश कांत अब तक हजारों लोगों को दर्द की समस्या से उबार चुके हैं. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी तक शामिल हैं. तेजस्वी यादव भी रजनीश कांत के यहां पहुंच चुके हैं. मतलब राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी दुनियां तक रजनीश का बोलबाला है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ डॉक्टर रजनीश कांत
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सम्मानित हुए रजनीश : डॉक्टर रजनीश कांत की प्रसिद्धि विदेशों तक है. तभी तो उन्हें लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सम्मानित किया गया है. रजनीश कांत इस अवर्ड को पाकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बिहार सरकार को भी इस पद्धति की शिक्षा की ओर ध्यान देने की जरूरत है.

''जब मुझे पता चला कि लंदन जाना है और ब्रिटिश पार्लियामेंट में अवार्ड लेना है, तो उस वक्त एक अलग ही अनुभव महसूस हुआ. उस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आरा के एक छोटे से गांव बेगमपुर से निकलकर जब हम इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं तो कई बिहारी इस उपलब्धि को पा सकते हैं.''- डॉक्टर रजनीश कांत, काइरोप्रैक्टर

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ डॉक्टर रजनीश कांत
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

दर्द से हैं परेशान तो रजनीश कांत के पास है इलाज : अब सवाल उठता है कि आखिर डॉक्टर रजनीश कांत किस तरह बीमारी को ठीक करते हैं कि विदेश तक डंका बजा है. इसके बारे में वह खुद बताते हैं कि जब लोग हर जगह से थक जाते हैं तो मेरे पास आते हैं. चाहे दर्द कैसा भी हो, एक बार सर्जरी से पहले मुझसे मिलें उनका इलाज हो सकता है और वो ठीक हो सकते हैं. नेक पेन, बैक पेन, ज्वाइंट पेन, डिस्क इंजरी, कंधा दर्द, स्पांडिलाइसिस के मरीज रजनीश के पास पहुंचते हैं.

कुछ इस तरह इलाज करते हैं डॉक्टर रजनीश कांत
कुछ इस तरह इलाज करते हैं डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

''हमारा इलाज बिना दवा और सर्जरी का होता है. नस के माध्यम से हम इलाज को करते हैं. इस तकनीक में रीढ़ की हड्डियों में आए अंतर को सेट करते हैं, जिससे मरीजों को जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत मिलती है. यही नहीं इस तकनीक से इलाज करने पर मरीजों को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.''- डॉक्टर रजनीश कांत, काइरोप्रैक्टर

ये भी पढ़ें :-

बिहार के जाने-माने काइरोप्रैक्टर डॉ. रजनीश कांत लंदन में हुए सम्मानित, वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड में मिला स्थान - Doctor Rajneesh Kant

पटना : आजकल लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. खासकर उम्र ढलने पर लोगों को जोड़ों के दर्द से रूबरू होना पड़ता है. यही नहीं कई बच्चे भी इससे ग्रसित हैं. लोग इलाज कराकर थक जाते हैं, पर परेशानी दूर नहीं होती है. ऐसे में बिहार के डॉक्टर रजनीश कांत हड्डी चटकाकर शरीर का दर्द दूर कर देते हैं.

राजनीतिक गलियारों से फिल्मी दुनियां तक बोलबाला : काइरोप्रैक्टर डॉक्टर रजनीश कांत अब तक हजारों लोगों को दर्द की समस्या से उबार चुके हैं. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी तक शामिल हैं. तेजस्वी यादव भी रजनीश कांत के यहां पहुंच चुके हैं. मतलब राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी दुनियां तक रजनीश का बोलबाला है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ डॉक्टर रजनीश कांत
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सम्मानित हुए रजनीश : डॉक्टर रजनीश कांत की प्रसिद्धि विदेशों तक है. तभी तो उन्हें लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सम्मानित किया गया है. रजनीश कांत इस अवर्ड को पाकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बिहार सरकार को भी इस पद्धति की शिक्षा की ओर ध्यान देने की जरूरत है.

''जब मुझे पता चला कि लंदन जाना है और ब्रिटिश पार्लियामेंट में अवार्ड लेना है, तो उस वक्त एक अलग ही अनुभव महसूस हुआ. उस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आरा के एक छोटे से गांव बेगमपुर से निकलकर जब हम इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं तो कई बिहारी इस उपलब्धि को पा सकते हैं.''- डॉक्टर रजनीश कांत, काइरोप्रैक्टर

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ डॉक्टर रजनीश कांत
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

दर्द से हैं परेशान तो रजनीश कांत के पास है इलाज : अब सवाल उठता है कि आखिर डॉक्टर रजनीश कांत किस तरह बीमारी को ठीक करते हैं कि विदेश तक डंका बजा है. इसके बारे में वह खुद बताते हैं कि जब लोग हर जगह से थक जाते हैं तो मेरे पास आते हैं. चाहे दर्द कैसा भी हो, एक बार सर्जरी से पहले मुझसे मिलें उनका इलाज हो सकता है और वो ठीक हो सकते हैं. नेक पेन, बैक पेन, ज्वाइंट पेन, डिस्क इंजरी, कंधा दर्द, स्पांडिलाइसिस के मरीज रजनीश के पास पहुंचते हैं.

कुछ इस तरह इलाज करते हैं डॉक्टर रजनीश कांत
कुछ इस तरह इलाज करते हैं डॉक्टर रजनीश कांत (Etv Bharat)

''हमारा इलाज बिना दवा और सर्जरी का होता है. नस के माध्यम से हम इलाज को करते हैं. इस तकनीक में रीढ़ की हड्डियों में आए अंतर को सेट करते हैं, जिससे मरीजों को जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत मिलती है. यही नहीं इस तकनीक से इलाज करने पर मरीजों को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.''- डॉक्टर रजनीश कांत, काइरोप्रैक्टर

ये भी पढ़ें :-

बिहार के जाने-माने काइरोप्रैक्टर डॉ. रजनीश कांत लंदन में हुए सम्मानित, वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड में मिला स्थान - Doctor Rajneesh Kant

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.