पटनाः बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की शाम पालीगंज इलाके के सिगोरी में उस समय हड़कंप मच गया जब अपराधियों ने सिगोरी पंचायत की मुखिया के पति को भरे बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने मो. शहजाद अंसारी को पालीगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के AIIMS के लिए रेफर कर दिया.
भरे बाजार में बनाया गोलियों का निशानाःमिली जानकारी के अनुसार सिगोरी पंचायत के मुखिया पति मो. शहजाद आलम पैदल ही बाजार में जा रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मारी और मौके से फरार हो गये. गोली शहजाद के कंधे में जा लगी है. उधर भरे बाजार में मुखिया पति को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया.
मौके से खोखा बरामदः मुखिया पति को गोली मारने की घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. फिलहाल मो. शहजाद को गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
"सिगोरी पंचायत के मुखिया पति मो शहजाद अंसारी को बाजार में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.साथ ही फरार अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है. मुखिया पति फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं."- प्रीतम कुमार, डीएसपी, पालीगंज