ETV Bharat / state

'किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी', बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को लगी कड़ी फटकार - BIHAR LAW AND ORDER - BIHAR LAW AND ORDER

CM NITISH KUMAR REVIEW MEETING: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई वहीं कई जरूरी निर्देश भी दिए, पढ़िये पूरी खबर,

कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 9:22 PM IST

अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम की बैठक (ETV BHARAT)

पटनाः राज्य में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों ने बिहार सरकार को परेशानियों में डाल दिया है. इस मुद्दे को लेकर 20 जुलाई को जहां INDI गठबंधन ने पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकालने का एलान किया है तो सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.

सख्त कार्रवाई के निर्देशः समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी आर एस भट्टी से अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी ली और उसके बाद कई निर्देश दिए. उन्होंने किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने विधि-व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथिमकता बताया और कहा कि इसको लेकर किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुस्तैदी से काम करे पुलिस-प्रशासनः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि "कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें.अपराध नियंत्रण के लिए पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. साथ ही अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे समय से पूरा करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके."

गश्ती पर सीएम ने दिया जोरः सीएम नीतीश कुमार ने गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया. उन्होंने रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए भी सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत बताई.

रिक्त पदों पर बहाली के निर्देशः सीएम ने कहा कि "बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न श्रेणियां में 2 लाख 29 हजार 139 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं.जिसमें से 1 लाख 6 हजार 436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. उन्होंने रिक्त पदों पर जल्द बहाली करने के भी निर्देश दिए. साथ ही शराबबंदी को लेकर विशेष नजर रखने की भी हिदायत दी.

वीसी के जरिए शामिल हुए डीएम-एसपीः इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आर एस भट्टी , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी के साथ पुलिस मुख्यालय के सभी आलाधिकारी शामिल थे तो वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी और एसपी भी जुड़े.

कानून-व्यवस्था को लेकर आर-पारः दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कई आपराधिक वारदातों के बाद पूरा विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है, हालांकि सत्तापक्ष भी पलटवार कर रहा है और जंगलराज की याद दिला रहा है. वहीं इसी मसले को लेकर कल यानी 20 जुलाई को विपक्ष ने पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकालने का एलान किया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, DGP के साथ-साथ जिले के DM-SP मौजूद - Nitish Kumar law and order

हमें 2005 से पहले वाला राज ही लौटा दो' बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदेशभर में इस दिन महागठबंधन करेगा प्रतिरोध मार्च - Mahagathbandhan pratirodh march

अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम की बैठक (ETV BHARAT)

पटनाः राज्य में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों ने बिहार सरकार को परेशानियों में डाल दिया है. इस मुद्दे को लेकर 20 जुलाई को जहां INDI गठबंधन ने पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकालने का एलान किया है तो सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.

सख्त कार्रवाई के निर्देशः समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी आर एस भट्टी से अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी ली और उसके बाद कई निर्देश दिए. उन्होंने किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने विधि-व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथिमकता बताया और कहा कि इसको लेकर किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुस्तैदी से काम करे पुलिस-प्रशासनः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि "कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें.अपराध नियंत्रण के लिए पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. साथ ही अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे समय से पूरा करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके."

गश्ती पर सीएम ने दिया जोरः सीएम नीतीश कुमार ने गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया. उन्होंने रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए भी सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत बताई.

रिक्त पदों पर बहाली के निर्देशः सीएम ने कहा कि "बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न श्रेणियां में 2 लाख 29 हजार 139 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं.जिसमें से 1 लाख 6 हजार 436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. उन्होंने रिक्त पदों पर जल्द बहाली करने के भी निर्देश दिए. साथ ही शराबबंदी को लेकर विशेष नजर रखने की भी हिदायत दी.

वीसी के जरिए शामिल हुए डीएम-एसपीः इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आर एस भट्टी , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी के साथ पुलिस मुख्यालय के सभी आलाधिकारी शामिल थे तो वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी और एसपी भी जुड़े.

कानून-व्यवस्था को लेकर आर-पारः दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कई आपराधिक वारदातों के बाद पूरा विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है, हालांकि सत्तापक्ष भी पलटवार कर रहा है और जंगलराज की याद दिला रहा है. वहीं इसी मसले को लेकर कल यानी 20 जुलाई को विपक्ष ने पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकालने का एलान किया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, DGP के साथ-साथ जिले के DM-SP मौजूद - Nitish Kumar law and order

हमें 2005 से पहले वाला राज ही लौटा दो' बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदेशभर में इस दिन महागठबंधन करेगा प्रतिरोध मार्च - Mahagathbandhan pratirodh march

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.