पटनाः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में चल रही परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री रविवार को भी पूरे एक्शन में दिखे जब उन्होंने राजधानी पटना में चल रही कई परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इसी कड़ी में सीएम ने मीठापुर-पुनपुन फोर लेन के काम का भी जायजा लिया.
दिसंबर तक पहला फेज पूरा करने के निर्देशः करीब 11 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन रोड परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाना है. पूरी परियोजना में 7.5 किलोमीटर एलिवेटेड फोरलेन बनेगा. पहले फेज की परियोजना में सिपारा-परसा-महुली फोरलेन की लंबाई 6.7 किलोमीटर है जिसमें से 5.4 किलोमीटर एलिवेटेड रोड है.सिपारा के पास इस पथ को पटना न्यू बायपास के एनएच 31 में संपर्क पथ से जोड़ा जा रहा है.मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि पहले फेज के निर्माण कार्य को इस वर्ष दिसंबर महीने तक हर हालत में पूरा किया जाए.
दूसरे फेज का कार्य भी जारीः फेज दो में मीठापुर-सिपारा तथा महुली-पुनपुन फोरलेन पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी लंबाई 4.3 किलोमीटर है, जिसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.8 किलोमीटर एलिवेटेड रोड है. इसका कार्य भी चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड से संपतचक रोड को भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
'जाम से मिले निजात':मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि दोनों फेज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें ताकि पटना शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. दोनों फेज के बन जाने के बाद पटना से गया के बीच आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी क्योंकि पटना-गया-डोभी पथ से भी इसे जोड़ा जाएगा. निरीक्षणके दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.