पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 9 सितंबर को बीजेपी नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या आपसी रंजिश में की गयी थी. पटना पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी करण कुमार को गिरफ्तार करने के बाद ये दावा किया. फिलहाल इस हत्याकांड के दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है.
घर के दरवाजे पर ही मारी थी गोलीः मुन्ना शर्मा की हत्या 9 सितंबर को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर की गयी थी. ये वारदात पटना सिटी के मंगल तालाब की नयी सड़क सिटी फूड्स के सामने हुई थी. सुबह-सुबह बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने मुन्ना शर्मा को उस समय अपनी गोलियों का शिकार बना डाला जब वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे.
सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी वारदातः मुन्ना शर्मा की हत्या की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आते हैं और अपने घर के दरवाजे पर बैठे मुन्ना शर्मा को गोली मार कर फरार हो जाते हैं.
फुटेज के आधार पर एक आरोपी की गिरफ्तारीः इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एसआईटी ने एक आरोपी करण कुमार को गिरफ्तार किया है. करण कुमार पर पहले से ही कई आपराधिक केस दर्ज हैं. करण की निशानदेही पर पुलिस ने देसी कट्टा, एक कारतूस और घटना के दिन खरीदा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है.इस मामले में पुलिस को अब भी दो आरोपियों की तलाश है.
चोरी की बाइक से आए थे अपराधीः पुलिस ने ये भी बताया कि अपराधी जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, उसे हत्याकांड से एक दिन पहले यानी 8 सितंबर को उन्होंने जक्कनपुर थाना इलाके से चोरी की थी और 9 सितंबर को अहले सुबह उसी बाइक पर सवार होकर आए और मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी.
"बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."- रोशन कुमार, ग्रामीण एसपी