ETV Bharat / state

पटना में दिखेगा बिहार की बेटियों का दम, 10 जून से 16 जून तक बिहार विमेन कबड्डी लीग का आयोजन - WOMEN KABADDI - WOMEN KABADDI

BIHAR WOMEN KABADDI LEAGUE: राजधानी पटना में बिहार की बेटियां अपना दम दिखाएंगी, जी हां पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10 जून से 16 जून तक बिहार विमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है. 16 जून तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, पढ़िये पूरी खबर

बिहार विमेन कबड्डी लीग
बिहार विमेन कबड्डी लीग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 4:44 PM IST

बिहार विमेन कबड्डी लीग (ETV BHARAT)

पटनाः पकड़ो-पकड़ो-पकड़ो, जकड़ो- जकड़ो-जकड़ो, देखो जाना न पाए, जाए तो वापस आने न पाए..राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आनेवाले पूरे सप्ताह में कबड्डी-कबड्डी की दमदार गूंज सुनाई देनेवाली है. प्रदेश की होनहार बेटियां एक-दूसरे के पाले में जाकर अपना दम दिखाएंगी. दरअसल 10 जून से 16 जून तक बिहार विमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है.

6 टीमें लेंगी हिस्साः इस आयोजन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि ट्रायल के बाद हमलोगों ने 6 टीम बनाई हैं. मगध वारियर्स, पटना पेलिकन, सिवान टाइटंस ,सीतामढ़ी सेंटिलेंस, नालंदा निजांस और सारण स्ट्राइकर्स नाम की टीमें इस दौरान एक-दूसरे को मात देने की कोशश करेंगी. हर टीम को बैलेंस्ड बनाया गया है. हर टीम को एक लेडिज कोच सहित कोच और असिस्टेंट कोच उपलब्ध कराए गये हैं.

"हमारा बच्चों को खासकर लड़कियों को मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. इस कमजोरी की वजह से वे नेशनल लेवल पर पर खेलने में पिछड़ जाती हैं,इस लीग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव होगा. बिहार की बच्चियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा, नेशनल लेवल पर मैच प्रेशर झेलने की आदत आएगी.इसलिए इसकी शुरुआत की गई है." वींद्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

रोज 6 मैच खेले जाएंगेः प्रतियोगिता के दौरान हर दिन 6 मैच खेले जाएंगे. हर टीम रोज दो-दो मैच खेलेंगी. फर्स्ट 4 टीमें वो आगे जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग केीतर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है. इसका लाइव टेलीकास्ट भी कराया जाएगा. विनर टीम के लिए लोग 1.5 लाख, रनर अप के लिए 75 हजार और थर्ड टीम को 50 हजार रुपये के इनाम दिए जाएंगे.

सिलेक्टेड खिलाड़ियों को मिलेगी ट्रेनिंगः रवींद्रण शंकरण ने बताया कि "प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करेनावी लड़कियों का चयन कर ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि हम नेशनल लेवल पर कबड्डी में मेडल जीत पाएं. ट्रेनिंग के लिए निर्णय लिया गया है कि इंडियन कबड्डी कोच ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित कविता सेल्वराज के पास चेन्नई भेजा जाएगा."

फ्री देख सकते हैं मैचः ये मैच सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और फिर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होंगे. दर्शकों को मैच देखने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी. सभी की एंट्री फ्री रखी गयी है. बता दें कि बिहार की महिला कबड्डी खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिए थे. इन खिलाड़ियों में से 96 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः33वीं नेशनल सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का पटना में आगाज, ओपनिंग मैच में बिहार ने दी केरल को पटखनी - National Sub Junior Girls Kabaddi

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राधा कपूर ने वूमेंस कबड्डी प्लेयर्स के लिए कही बड़ी बात

बिहार विमेन कबड्डी लीग (ETV BHARAT)

पटनाः पकड़ो-पकड़ो-पकड़ो, जकड़ो- जकड़ो-जकड़ो, देखो जाना न पाए, जाए तो वापस आने न पाए..राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आनेवाले पूरे सप्ताह में कबड्डी-कबड्डी की दमदार गूंज सुनाई देनेवाली है. प्रदेश की होनहार बेटियां एक-दूसरे के पाले में जाकर अपना दम दिखाएंगी. दरअसल 10 जून से 16 जून तक बिहार विमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है.

6 टीमें लेंगी हिस्साः इस आयोजन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि ट्रायल के बाद हमलोगों ने 6 टीम बनाई हैं. मगध वारियर्स, पटना पेलिकन, सिवान टाइटंस ,सीतामढ़ी सेंटिलेंस, नालंदा निजांस और सारण स्ट्राइकर्स नाम की टीमें इस दौरान एक-दूसरे को मात देने की कोशश करेंगी. हर टीम को बैलेंस्ड बनाया गया है. हर टीम को एक लेडिज कोच सहित कोच और असिस्टेंट कोच उपलब्ध कराए गये हैं.

"हमारा बच्चों को खासकर लड़कियों को मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. इस कमजोरी की वजह से वे नेशनल लेवल पर पर खेलने में पिछड़ जाती हैं,इस लीग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव होगा. बिहार की बच्चियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा, नेशनल लेवल पर मैच प्रेशर झेलने की आदत आएगी.इसलिए इसकी शुरुआत की गई है." वींद्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

रोज 6 मैच खेले जाएंगेः प्रतियोगिता के दौरान हर दिन 6 मैच खेले जाएंगे. हर टीम रोज दो-दो मैच खेलेंगी. फर्स्ट 4 टीमें वो आगे जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग केीतर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है. इसका लाइव टेलीकास्ट भी कराया जाएगा. विनर टीम के लिए लोग 1.5 लाख, रनर अप के लिए 75 हजार और थर्ड टीम को 50 हजार रुपये के इनाम दिए जाएंगे.

सिलेक्टेड खिलाड़ियों को मिलेगी ट्रेनिंगः रवींद्रण शंकरण ने बताया कि "प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करेनावी लड़कियों का चयन कर ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि हम नेशनल लेवल पर कबड्डी में मेडल जीत पाएं. ट्रेनिंग के लिए निर्णय लिया गया है कि इंडियन कबड्डी कोच ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित कविता सेल्वराज के पास चेन्नई भेजा जाएगा."

फ्री देख सकते हैं मैचः ये मैच सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और फिर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होंगे. दर्शकों को मैच देखने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी. सभी की एंट्री फ्री रखी गयी है. बता दें कि बिहार की महिला कबड्डी खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिए थे. इन खिलाड़ियों में से 96 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः33वीं नेशनल सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का पटना में आगाज, ओपनिंग मैच में बिहार ने दी केरल को पटखनी - National Sub Junior Girls Kabaddi

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राधा कपूर ने वूमेंस कबड्डी प्लेयर्स के लिए कही बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.