पटनाः बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमान संभालने के बाद पूरे एक्शन में हैं. 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां पार्टी विपक्ष के मुद्दों की काट ढूंढ़ रही है वहीं अपने संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने औपचारिक रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
कई वरिष्ठ नेताओं ने ली सदस्यताः राजधानी पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बिहार बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. इस मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बिहार में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने की अपील की.
सशक्त भाजपा, विकसित भारत और बिहार!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 3, 2024
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय #सदस्यता_अभियान-2024 का माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ @DilipJaiswalBJP जी ने शुभारंभ किया।
उन्होंने बिहार की जनता से पुनः एक बार प्राथमिक सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संगठन… pic.twitter.com/EbvnGS1jQ8
'बीजेपी में लोकतंत्र है': इस मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि दूसरी पार्टियों में परिवारवाद का बोलबाला है जबकि बीजेपी में लोकतंत्र है. इस पार्टी में मंडल का कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकता है.
"मेरे पहले संजय जायसवाल और मंगल पांडेय अध्यक्ष थे. फिर मैं प्रदेश अध्यक्ष बना और अब दिलीप जायसवाल अध्यक्ष बने हैं. लेकिन दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं होता है.एक पार्टी में तो 27 साल से एक ही व्यक्ति अध्यक्ष के पद पर हैं.अब लोगों को पार्टी की सदस्यता हासिल करने में परेशानी नहीं होगी जो शुल्क पहले लगता था उसे भी खत्म कर दिया गया है " - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
बिहार में 1 करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्यः सदस्यता अभियान की शुरुआत के इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. बता दें कि बिहार बीजेपी ने 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बिहार में फिलहाल बीजेपी के 80 लाख सदस्य हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में 1 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाएगी BJP, एक सितंबर से शुरू होगा अभियान - Bihar BJP meeting