ETV Bharat / state

राजधानी पटना में दिनदहाड़े मर्डर, जमीन विवाद में ऑटो चालक को गोलियों से भूना - PATNA MURDER - PATNA MURDER

MURDER IN LAND DISPUTE: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस कौ चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक शख्स को गोलियों से भून डाला. बताया जाता है कि जमीन विवाद में अपराधियों ने ऑटो चालक की जान ले ली. पढ़िये पूरी खबर

दिनदहाड़े हत्या
दिनदहाड़े हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 10:58 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों की बंदूकें इन दिनों दिनहाड़े गरज रही हैं और लोगों की जान ले रही हैं. अभी आलमगंज थाना इलाके में हुई हत्या के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं कि अपराधियों ने खाजेकलां थाना इलाके में गोलियों की बौछार कर ऑटो चालक को मौत की नींद सुला दी.

दिनदहाड़े मर्डर से दहला इलाकाः घटना खाजेकलां थाना इलाके के नवाब बहादुर रोड की है. इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अपराधियो ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.लोग कुछ समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अपराधी फरार हो चुके थे.कुछ ही देर बाद मौके पर खून से लथपथ शख्स गिरा पड़ा पाया गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाः स्थानीय लोग तुरंत उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आये,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई. मुनमुन ऑटो चालक था और साथ ही जमीन का कारोबार भी करता था.

जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

"अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद औरंजेब को गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद हत्या का मूल कारण बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खँगालने में जुटी है.बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे" डॉ. गौरव, डीएसपी

सोमवार को आलमगंज में दो को मारी थी गोलीः बता दें कि 3 मई, सोमवार को भी बाइक सवार 3 अपराधियों ने गैंगवार में आलमगंज थाना इलाके में एनएमसीएच के पास दो युवकों पर गोलियों की बौछार कर दी थी. इस गैंगवार में घायल एक युवक लल्लू यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंःबाइक पर सवार होकर आए, पिस्टल निकाली और फिर... पटना गैंगवार की तस्वीर आई सामने, देखें वीडियो - CCTV FOOTAGE

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों की बंदूकें इन दिनों दिनहाड़े गरज रही हैं और लोगों की जान ले रही हैं. अभी आलमगंज थाना इलाके में हुई हत्या के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं कि अपराधियों ने खाजेकलां थाना इलाके में गोलियों की बौछार कर ऑटो चालक को मौत की नींद सुला दी.

दिनदहाड़े मर्डर से दहला इलाकाः घटना खाजेकलां थाना इलाके के नवाब बहादुर रोड की है. इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अपराधियो ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.लोग कुछ समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अपराधी फरार हो चुके थे.कुछ ही देर बाद मौके पर खून से लथपथ शख्स गिरा पड़ा पाया गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाः स्थानीय लोग तुरंत उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आये,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई. मुनमुन ऑटो चालक था और साथ ही जमीन का कारोबार भी करता था.

जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

"अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद औरंजेब को गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद हत्या का मूल कारण बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खँगालने में जुटी है.बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे" डॉ. गौरव, डीएसपी

सोमवार को आलमगंज में दो को मारी थी गोलीः बता दें कि 3 मई, सोमवार को भी बाइक सवार 3 अपराधियों ने गैंगवार में आलमगंज थाना इलाके में एनएमसीएच के पास दो युवकों पर गोलियों की बौछार कर दी थी. इस गैंगवार में घायल एक युवक लल्लू यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंःबाइक पर सवार होकर आए, पिस्टल निकाली और फिर... पटना गैंगवार की तस्वीर आई सामने, देखें वीडियो - CCTV FOOTAGE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.