पटनाः बिहार के पटना में रूपसपुर के कुसुमपुरा के रहने वाले रेलवे अधिकारी आशीष कुमार आर्य के पुत्र आरूष आर्य ने जईई मेन परीक्षा 2024 में 99.9847 परसेंटाइल प्राप्त किया है. आरूष ने केमिस्ट्री में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. फिलहाल वो कोटा में रहकर जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
आरुष की प्रारंभिक पढ़ाई पटना के संत माइकल स्कूल से हुई और 2022 में वो 10वीं की परीक्षा 95.6 प्रतिशत से पास हुए. आरुष आगे की पढ़ाई के लिए कोटा में रियाइबल इंस्टीच्यूट में तैयारी कर रहे हैं. आरुष की मां आकांक्षा आर्य और पिता आशीष कुमार आर्य ने बताया कि आरुष शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है. आरुष ने ओलंपियाड एग्जामिनेशन में भी मेडल प्राप्त किया है.
आरूष को पढ़ाई के अलावा क्रिकेट खेलना और संगीत सुनने में भी अभरूचि है.आरुष ने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से तबला में सीनियर डिप्लोमा भी किया है. संत माइकल स्कूल में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड ट्राफी व सर्टिफिकेट से भी सम्मानित हुआ है. आरुष के पिता आशीष कुमार आर्य दानापुर रेल मंडल में वरीय संरक्षा अधिकारी के पद पर रहे हैं और फिलहाल इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
आरुष की एक बहन अद्विता आर्य है, जो संत माइकल स्कूल में क्लास 9 में पढ़ाई कर रही है. आरुष के जेईई मेन परीक्षा में सफलता को लेकर उनके दादा-दादी, माता-पिता समेत दोस्तों और पड़ोसियों में भी खुशी का माहौल है. वही माता पिता के ने अपने पुत्र पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आरुष की इस कामयाबी से घर में बधाईयों का तांता लगा है.
"आरुष शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छा रहा है, उसे ओलंपियाड एग्जामिनेशन में भी मेडल मिल चुका है. अपने स्कूल में भी वो हर क्षेत्र में आगे रहा. हमें उम्मीद थी कि वो कुछ अच्छा ही करेगा"- आकांक्षा आर्य, अरुष कुमार की मां