पटना: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव इन दिनों लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. एक बार फिर रामकृपाल यादव ने आज पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के धनरुआ में अपना रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया. रामकृपाल का स्वागत और अभिनंदन करने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी और जगह-जगह लोगों ने उनके काफिले को रोक कर जबरदस्त स्वागत और माला पहनाकर अभिनंदन किया.
धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो: एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव का धनरूआ में रोड शो नीमा गांव से शुरुआत हुई. रोड शो नीमा गांव से तेतरी होते हुए हुलासचक वीर, सोनमई, वीर बाजार, धनरूआ बाजार देवधा, अवधारा समेत तकरीबन 26 गांव का दौरा किया गया. वहीं रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी के रंक के जैसा है. जहां धनबल पर जनबल हावी रहेगा और इतिहास गवाह है कि हर लड़ाई में राजा की हार होती है और रंक की जीत होती है.
![पटना के धनरुआ में बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव का रोड शो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/ram_07052024132211_0705f_1715068331_183.jpg)
विकास के नाम पर वोट दीजिए: उन्होंने कहा कि कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए और विकास के नाम पर वोट दीजिए. इस बार भी उम्मीद है कि मुझे पाटलिपुत्र की जनता साथ देगी, ताकि हम विकास का यह कारवां को आगे बढ़ते रहेंगे. रामपाल यादव का रोड शो धनरूआ के तकरीबन 26 गांव का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की बरसात से उनका भव्य स्वागत किया गया हजारों की खोजने के साथ युवाओं का साथ दिखा.
बिहार में विकास की बहार है: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति चल रही है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास की बहार है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए है कहा कि जनता जानती है कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद, और नरसंहार के पुरोधा रहने वाले महागठबंधन के हितेषी राजद का इतिहास रहा है. कोई अपने परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और कोई सिर्फ जनता के विकास के सपने देख रहा है.
![लोकसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/21408990_p.jpg)
"हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी की रंक जैसी है. भ्रष्टाचार परिवारवाद नरसंहार जैसे कई पुरोधा रहने वाले महागठबंधन जिसे विकास का मतलब नहीं. अब जनता को तय करना है. विकास चाहिए या फिर परिवारवाद और भ्रष्टाचार."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र प्रत्याशी, बीजेपी
पाटलिपुत्र हॉट सीट: लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र सीट को हॉट सीट माना जाता है. वर्ष 2009 के बाद अस्तित्व में आया पाटलिपुत्र शुरू से ही हॉट सीट रहा है. कभी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इस सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जहां पर डॉ रंजन प्रसाद ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. 2014 और 2019 में उनकी बेटी मीसा भारती को भी बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव के हाथों मात मिल चुकी है. अब तीसरी बार भी वह मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें