ETV Bharat / state

रामकृपाल यादव का धनरुआ में रोड शो, गजब का दिखा उत्साह, बोले- 'कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए' - RAMKRIPAL YADAV ROAD SHOW - RAMKRIPAL YADAV ROAD SHOW

PATLIPUTRA LOK SABHA SEAT: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने पटना के धनरुआ में रोड शो किया है. उनके रोड शो को लेकर वहां के लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला. यहां रामकृपाल यादव का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती से है. इस सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.

धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो
धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:48 PM IST

धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो (ETV Bharat)

पटना: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव इन दिनों लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. एक बार फिर रामकृपाल यादव ने आज पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के धनरुआ में अपना रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया. रामकृपाल का स्वागत और अभिनंदन करने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी और जगह-जगह लोगों ने उनके काफिले को रोक कर जबरदस्त स्वागत और माला पहनाकर अभिनंदन किया.

धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो: एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव का धनरूआ में रोड शो नीमा गांव से शुरुआत हुई. रोड शो नीमा गांव से तेतरी होते हुए हुलासचक वीर, सोनमई, वीर बाजार, धनरूआ बाजार देवधा, अवधारा समेत तकरीबन 26 गांव का दौरा किया गया. वहीं रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी के रंक के जैसा है. जहां धनबल पर जनबल हावी रहेगा और इतिहास गवाह है कि हर लड़ाई में राजा की हार होती है और रंक की जीत होती है.

पटना के धनरुआ में बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव का रोड शो
पटना के धनरुआ में बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव का रोड शो (ETV Bharat)

विकास के नाम पर वोट दीजिए: उन्होंने कहा कि कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए और विकास के नाम पर वोट दीजिए. इस बार भी उम्मीद है कि मुझे पाटलिपुत्र की जनता साथ देगी, ताकि हम विकास का यह कारवां को आगे बढ़ते रहेंगे. रामपाल यादव का रोड शो धनरूआ के तकरीबन 26 गांव का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की बरसात से उनका भव्य स्वागत किया गया हजारों की खोजने के साथ युवाओं का साथ दिखा.

बिहार में विकास की बहार है: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति चल रही है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास की बहार है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए है कहा कि जनता जानती है कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद, और नरसंहार के पुरोधा रहने वाले महागठबंधन के हितेषी राजद का इतिहास रहा है. कोई अपने परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और कोई सिर्फ जनता के विकास के सपने देख रहा है.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

"हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी की रंक जैसी है. भ्रष्टाचार परिवारवाद नरसंहार जैसे कई पुरोधा रहने वाले महागठबंधन जिसे विकास का मतलब नहीं. अब जनता को तय करना है. विकास चाहिए या फिर परिवारवाद और भ्रष्टाचार."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र प्रत्याशी, बीजेपी

पाटलिपुत्र हॉट सीट: लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र सीट को हॉट सीट माना जाता है. वर्ष 2009 के बाद अस्तित्व में आया पाटलिपुत्र शुरू से ही हॉट सीट रहा है. कभी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इस सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जहां पर डॉ रंजन प्रसाद ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. 2014 और 2019 में उनकी बेटी मीसा भारती को भी बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव के हाथों मात मिल चुकी है. अब तीसरी बार भी वह मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

'आपका धन छीनकर अल्पसंख्यकों में बांटना चाहती है कांग्रेस'- रामकृपाल यादव का कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमला - lok sabha election 2024

'जब तक जिंदा हूं चाचा-भतीजी का रिश्ता कायम रहेगा, हराना जिताना जनता का काम'- मीसा पर बोले राम कृपाल - RAM KRIPAL YADAV ON MISA BHARTI

'बेटे-बेटियों और उनके धन को बचाने के लिए एकजुट हुआ इंडी गठबंधन', रामकृपाल यादव ने किया जीत की हैट्रिक का दावा - Lok Sabha Election 2024

धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो (ETV Bharat)

पटना: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव इन दिनों लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. एक बार फिर रामकृपाल यादव ने आज पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के धनरुआ में अपना रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया. रामकृपाल का स्वागत और अभिनंदन करने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी और जगह-जगह लोगों ने उनके काफिले को रोक कर जबरदस्त स्वागत और माला पहनाकर अभिनंदन किया.

धनरुआ में रामकृपाल यादव का रोड शो: एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव का धनरूआ में रोड शो नीमा गांव से शुरुआत हुई. रोड शो नीमा गांव से तेतरी होते हुए हुलासचक वीर, सोनमई, वीर बाजार, धनरूआ बाजार देवधा, अवधारा समेत तकरीबन 26 गांव का दौरा किया गया. वहीं रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी के रंक के जैसा है. जहां धनबल पर जनबल हावी रहेगा और इतिहास गवाह है कि हर लड़ाई में राजा की हार होती है और रंक की जीत होती है.

पटना के धनरुआ में बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव का रोड शो
पटना के धनरुआ में बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव का रोड शो (ETV Bharat)

विकास के नाम पर वोट दीजिए: उन्होंने कहा कि कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए और विकास के नाम पर वोट दीजिए. इस बार भी उम्मीद है कि मुझे पाटलिपुत्र की जनता साथ देगी, ताकि हम विकास का यह कारवां को आगे बढ़ते रहेंगे. रामपाल यादव का रोड शो धनरूआ के तकरीबन 26 गांव का दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की बरसात से उनका भव्य स्वागत किया गया हजारों की खोजने के साथ युवाओं का साथ दिखा.

बिहार में विकास की बहार है: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति चल रही है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास की बहार है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए है कहा कि जनता जानती है कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद, और नरसंहार के पुरोधा रहने वाले महागठबंधन के हितेषी राजद का इतिहास रहा है. कोई अपने परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और कोई सिर्फ जनता के विकास के सपने देख रहा है.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

"हमारी लड़ाई महलों की रानी और झोपड़ी की रंक जैसी है. भ्रष्टाचार परिवारवाद नरसंहार जैसे कई पुरोधा रहने वाले महागठबंधन जिसे विकास का मतलब नहीं. अब जनता को तय करना है. विकास चाहिए या फिर परिवारवाद और भ्रष्टाचार."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र प्रत्याशी, बीजेपी

पाटलिपुत्र हॉट सीट: लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र सीट को हॉट सीट माना जाता है. वर्ष 2009 के बाद अस्तित्व में आया पाटलिपुत्र शुरू से ही हॉट सीट रहा है. कभी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इस सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जहां पर डॉ रंजन प्रसाद ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. 2014 और 2019 में उनकी बेटी मीसा भारती को भी बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव के हाथों मात मिल चुकी है. अब तीसरी बार भी वह मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

'आपका धन छीनकर अल्पसंख्यकों में बांटना चाहती है कांग्रेस'- रामकृपाल यादव का कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमला - lok sabha election 2024

'जब तक जिंदा हूं चाचा-भतीजी का रिश्ता कायम रहेगा, हराना जिताना जनता का काम'- मीसा पर बोले राम कृपाल - RAM KRIPAL YADAV ON MISA BHARTI

'बेटे-बेटियों और उनके धन को बचाने के लिए एकजुट हुआ इंडी गठबंधन', रामकृपाल यादव ने किया जीत की हैट्रिक का दावा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.