ETV Bharat / state

दिल्‍ली AIIMS में फाइव स्टार वैलेट पार्किंग की सुविधा, लोगों को लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा - Delhi AIIMS valet parking facility - DELHI AIIMS VALET PARKING FACILITY

दिल्ली एम्स में अब मरीजों और उनके परिजनों को वैलेट पार्किंग की सुविधा मिलेगी. एम्स कैंपस के हर विभाग इमरजेंसी और ओपीडी के अलावा हर ब्लॉक एवं सेंटर्स के एंट्री प्वाइंट पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.

दिल्‍ली AIIMS में  वैलेट पार्किंग की सुविधा
दिल्‍ली AIIMS में वैलेट पार्किंग की सुविधा (Etv Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में स्टाफ और मरीजों को वैलेट पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. जब आप पार्किंग के पास पहुंचेंगे तो वहां बेहतरीन यूनिफॉर्म में वैलेट ड्राइवर पू​री विनम्रता के साथ आपकी गाड़ी को खुद पार्क करेंगे. इस संबंध में एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने एक सर्कुलर जारी किया है. उन्होंने कहा कि एम्स में हर दिन इलाज के लिए आने वाले लगभग 30 हजार मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए पेड वेले पार्किंग शुरू किया जाएगा.

हालांकि, एम्स परिसर में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा है, इसके बावजूद लोग और सुविधाजनक पार्किंग की मांग कर रहे थे. इन वैलेट सेवाओं के लिए आउटसोर्सिंग प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है.

मरीज पार्किंग की चिंता के बिना करा पाएंगे इलाज: डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि भुगतान वाली वैलेट सेवाओं की शुरुआत एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल का उद्देश्य परेशानी मुक्त पार्किंग समाधान प्रदान करना है. मरीज और उनके अटेंडेंट अपनी गाडियों की चिंता किए बिना इलाज पर ध्यान दे सकेंगे.

वैलेट पार्किंग सेवा की ये मुख्य विशेषताएं: एम्स कैंपस के हर विभाग इमरजेंसी और ओपीडी के अलावा हर ब्लॉक एवं सेंटर्स के एंट्री प्वाइंट पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. केवल प्रतिष्ठित पार्किंग कंपनियों को टेंडर के लिए आमंत्रित किया जाएगा. टेंडर की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. इस सुविधा के लिए एक निर्धारित फीस ली जाएगी. वैलेट पार्किंग दरें एम्स नई दिल्ली द्वारा पूर्व-निर्धारित की जाएंगी.

आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता सभी वाहन पिकअप बिंदुओं पर इन दरों को प्रमुखता से प्रदर्शित करेगा और उनका सख्ती से पालन करेगा. लंबे समय तक रहने वाले रोगियों और कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए, प्रति घंटे की दरों के अलावा दैनिक, साप्ताहिक और मासिक 'वैलेट पार्किंग पास' उपलब्ध होंगे. वैलेट पार्किंग सेवा प्रदाता आसानी और पारदर्शिता के लिए 100% डिजिटल टिकटिंग और भुगतान सुनिश्चित करेगा.

ईएचएस लाभार्थियों के लिए डे केयर सुविधा शुरू: इम्पलाइज हेल्थ स्कीम (ईएचएस) लाभार्थियों के लिए जल्दी ही एम्स दिल्ली में स्पेशलाइज्ड डे केयर की विशेष सुविधा शुरू की जाएगी. इस पहल का उद्देश्य एम्स के कर्मचारी और उनके परिवार के साथ-साथ जो भी सरकारी कर्मचारी इस सुविधा के हकदार हैं, उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए. समर्पित डे केयर सुविधा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक चालू रहेगी. 31 जुलाई 2024 तक सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. यह सुविधा ईएचएस लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा के अनुभव को बढ़ाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में स्टाफ और मरीजों को वैलेट पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. जब आप पार्किंग के पास पहुंचेंगे तो वहां बेहतरीन यूनिफॉर्म में वैलेट ड्राइवर पू​री विनम्रता के साथ आपकी गाड़ी को खुद पार्क करेंगे. इस संबंध में एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने एक सर्कुलर जारी किया है. उन्होंने कहा कि एम्स में हर दिन इलाज के लिए आने वाले लगभग 30 हजार मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए पेड वेले पार्किंग शुरू किया जाएगा.

हालांकि, एम्स परिसर में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा है, इसके बावजूद लोग और सुविधाजनक पार्किंग की मांग कर रहे थे. इन वैलेट सेवाओं के लिए आउटसोर्सिंग प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है.

मरीज पार्किंग की चिंता के बिना करा पाएंगे इलाज: डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि भुगतान वाली वैलेट सेवाओं की शुरुआत एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल का उद्देश्य परेशानी मुक्त पार्किंग समाधान प्रदान करना है. मरीज और उनके अटेंडेंट अपनी गाडियों की चिंता किए बिना इलाज पर ध्यान दे सकेंगे.

वैलेट पार्किंग सेवा की ये मुख्य विशेषताएं: एम्स कैंपस के हर विभाग इमरजेंसी और ओपीडी के अलावा हर ब्लॉक एवं सेंटर्स के एंट्री प्वाइंट पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. केवल प्रतिष्ठित पार्किंग कंपनियों को टेंडर के लिए आमंत्रित किया जाएगा. टेंडर की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. इस सुविधा के लिए एक निर्धारित फीस ली जाएगी. वैलेट पार्किंग दरें एम्स नई दिल्ली द्वारा पूर्व-निर्धारित की जाएंगी.

आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता सभी वाहन पिकअप बिंदुओं पर इन दरों को प्रमुखता से प्रदर्शित करेगा और उनका सख्ती से पालन करेगा. लंबे समय तक रहने वाले रोगियों और कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए, प्रति घंटे की दरों के अलावा दैनिक, साप्ताहिक और मासिक 'वैलेट पार्किंग पास' उपलब्ध होंगे. वैलेट पार्किंग सेवा प्रदाता आसानी और पारदर्शिता के लिए 100% डिजिटल टिकटिंग और भुगतान सुनिश्चित करेगा.

ईएचएस लाभार्थियों के लिए डे केयर सुविधा शुरू: इम्पलाइज हेल्थ स्कीम (ईएचएस) लाभार्थियों के लिए जल्दी ही एम्स दिल्ली में स्पेशलाइज्ड डे केयर की विशेष सुविधा शुरू की जाएगी. इस पहल का उद्देश्य एम्स के कर्मचारी और उनके परिवार के साथ-साथ जो भी सरकारी कर्मचारी इस सुविधा के हकदार हैं, उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए. समर्पित डे केयर सुविधा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक चालू रहेगी. 31 जुलाई 2024 तक सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. यह सुविधा ईएचएस लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा के अनुभव को बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.