ETV Bharat / state

जीटीबी अस्पताल में कूलिंग सिस्टम खराब होने से मरीज और तीमारदार बेहाल - GTB hospital - GTB HOSPITAL

जीटीबी अस्पताल में कूलिंग सिस्टम खराब होने से मरीज और तीमारदार परेशान हैं. इसके मद्देनजर अस्पताल नर्सेज एसोसिएशन ने अस्पताल निदेशक, उपराज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है.

जीटीबी अस्पताल में कूलिंग सिस्टम खराब
जीटीबी अस्पताल में कूलिंग सिस्टम खराब (Etv Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 4:03 PM IST

Updated : May 29, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में से एक गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में बीते काफी समय से ओपीडी, वार्ड और कर्मचारियों के बैठने की जगह में एसी कूलिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालत इतनी बत्तर हो चुकी है की वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज घर से टेबल फैन लाकर गर्मी में राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर अस्पताल नर्सेज एसोसिएशन ने अस्पताल चिकित्सा निदेशक अस्मिता राठौर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है.

पत्र में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से लिखा गया है कि AC कूलिंग सिस्टम और वाटर कूलर की समस्या को लेकर काफी समय से चिकित्सा निदेशक मैडम को शिकायत की जा रही थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद अब एलजी, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को भी शिकायत भेजी गई है. संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच में चल रहा है. ऐसे में बिना एसी कूलिंग और बिना पानी के मरीज, उनके तीमारदार और अस्पताल कर्मियों का अस्पताल में काम करना मुश्किल हो गया है.

साथ ही यह दोनों समस्याएं मरीजों के लिए भी घातक हैं. मरीज अस्पताल में अपना इलाज करने और अस्पताल से ठीक होकर जाने के लिए आते हैं. लेकिन, यहां अब यह स्थिति बन गई है कि मरीज अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन यहां आकर गर्मी की वजह से और ज्यादा बीमार हो रहे हैं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई सारे विभाग ऐसे हैं, जहां पर पीने के पानी के वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं.

मरीज और उनके तीमारदार बाहर से खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. इसके अलावा स्टाफ के कर्मचारी या तो अपने घर से पानी लेकर आ रहे हैं या फिर बाहर से खरीद कर पी रहे हैं. इसके अलावा अस्पताल के वार्ड 27 में भर्ती मरीज के घर से टेबल फैन लगाकर वार्ड में रुकने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भी अस्पताल की बदतर स्थिति को बयां किया गया है.

अनुराग जैन नाम के एक्स अकाउंट से की गए पोस्ट में लिखा है दिल्ली का बीमार अस्पताल. जीटीबी अस्पताल में घर से टेबल फैन ला रहे मरीज. खराब पड़े हैं एसी. टीबी मरीज का कहना एक बिस्तर पर दो मरीज. ऊपर से गर्मी की मार, कमर तक सीधी नहीं हो पाती. इतनी भीषण गर्मी में वार्ड नम्बर 27 के AC बंद पड़े हुए हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पोस्ट में टैग करके लिखा गया है कि यहां इलाज एक जंग है. बता दें, ज़ीटीबी अस्पताल दिल्ली सरकार के प्रमुख बड़े अस्पतालों में से एक है, जिसकी क्षमता 1000 से ज्यादा बेड की है. ऐसे में इतने बड़े अस्पताल की हालत इतनी बदतर होने से हजारों मरीजों और उनके तीमारदारों का बुरा हाल है. इस अस्पताल में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज करने आते हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में से एक गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में बीते काफी समय से ओपीडी, वार्ड और कर्मचारियों के बैठने की जगह में एसी कूलिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालत इतनी बत्तर हो चुकी है की वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज घर से टेबल फैन लाकर गर्मी में राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर अस्पताल नर्सेज एसोसिएशन ने अस्पताल चिकित्सा निदेशक अस्मिता राठौर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है.

पत्र में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से लिखा गया है कि AC कूलिंग सिस्टम और वाटर कूलर की समस्या को लेकर काफी समय से चिकित्सा निदेशक मैडम को शिकायत की जा रही थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद अब एलजी, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को भी शिकायत भेजी गई है. संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच में चल रहा है. ऐसे में बिना एसी कूलिंग और बिना पानी के मरीज, उनके तीमारदार और अस्पताल कर्मियों का अस्पताल में काम करना मुश्किल हो गया है.

साथ ही यह दोनों समस्याएं मरीजों के लिए भी घातक हैं. मरीज अस्पताल में अपना इलाज करने और अस्पताल से ठीक होकर जाने के लिए आते हैं. लेकिन, यहां अब यह स्थिति बन गई है कि मरीज अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन यहां आकर गर्मी की वजह से और ज्यादा बीमार हो रहे हैं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई सारे विभाग ऐसे हैं, जहां पर पीने के पानी के वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं.

मरीज और उनके तीमारदार बाहर से खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. इसके अलावा स्टाफ के कर्मचारी या तो अपने घर से पानी लेकर आ रहे हैं या फिर बाहर से खरीद कर पी रहे हैं. इसके अलावा अस्पताल के वार्ड 27 में भर्ती मरीज के घर से टेबल फैन लगाकर वार्ड में रुकने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भी अस्पताल की बदतर स्थिति को बयां किया गया है.

अनुराग जैन नाम के एक्स अकाउंट से की गए पोस्ट में लिखा है दिल्ली का बीमार अस्पताल. जीटीबी अस्पताल में घर से टेबल फैन ला रहे मरीज. खराब पड़े हैं एसी. टीबी मरीज का कहना एक बिस्तर पर दो मरीज. ऊपर से गर्मी की मार, कमर तक सीधी नहीं हो पाती. इतनी भीषण गर्मी में वार्ड नम्बर 27 के AC बंद पड़े हुए हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पोस्ट में टैग करके लिखा गया है कि यहां इलाज एक जंग है. बता दें, ज़ीटीबी अस्पताल दिल्ली सरकार के प्रमुख बड़े अस्पतालों में से एक है, जिसकी क्षमता 1000 से ज्यादा बेड की है. ऐसे में इतने बड़े अस्पताल की हालत इतनी बदतर होने से हजारों मरीजों और उनके तीमारदारों का बुरा हाल है. इस अस्पताल में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज करने आते हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 29, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.