जालौन: जालौन जिले के उरई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी. मौके पर ही मरीज की मौत हो गई. सोमवार सुबह की घटना बताई जा रही है. हादसे से मेडिकल कॉलेज में कोहराम मच गया. आनन फानन में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और डॉक्टर्स घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रिंसिपल ने इस संबंध में कमेटी गठित कर दी है.मृतक काफी समय से कई बीमारियों से परेशान चल रहा था.
बता दें कि रामपुरा थाना इलाके के ग्राम मजीठ निवासी 30 साल का लालजी उर्फ रेशु जयपुर में मजदूरी करता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह बीमार रहने लगा था. जिस वजह से वह अपने गांव आ गया था. घरवाली उसे पहले झांसी इलाज के लिए लेकर गए. जहां पता चला कि लालजी के फेफड़े में शराब पीने से इंफेक्शन हो गया है. जिसका इलाज चल रहा था.
तीन दिन पहले हालत बिगड़ने पर उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उसे तीसरी मंजिल के वार्ड नंबर 10 में भर्ती करके इलाज किया जा रहा था. लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके परेशान होकर सोमवार सुबह वह अपनी मां उषा के साथ वार्ड के टॉयलेट गया. और उसने टॉयलेट की खिड़की से छलांग लगा दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
प्रिंसिपल आर के मौर्य ने बताया सुबह सूचना मिली की वार्ड नंबर 10 में भर्ती मरीज ने सुसाइड कर लिया है. मृतक मरीज पिछले तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती था जिसे दौरे की बीमारी, लीवर और लंग्स की बीमारी से ग्रसित था. मेडिकल कॉलेज ने मरीज की मौत को लेकर कमेटी गठित कर दी है.