दुमका : फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रकाश मरांडी नामक मरीज ने आत्महत्या कर ली. मरीज को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मरीज की पहचान प्रकाश मरांडी, ग्राम- अमरपुर थाना- रामगढ़ के रूप में हुई है.
प्रकाश मरांडी को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे तेज बुखार और पैरों में सूजन थी. दो दिनों के इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया था. इसके बावजूद लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने आज छत पर जाकर आत्महत्या क्यों कर ली.
क्या कहते हैं अस्पताल अधीक्षक
इस मामले पर फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति ने कहा कि प्रकाश मरांडी बीमार हालत में आया था लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया, समझ में नहीं आता कि किस समय व्यक्ति की मानसिकता क्या हो जाती है. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने बताया कि मृतक का कोई भी परिजन अस्पताल में मौजूद नहीं है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम आदि किया जाएगा.
सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौत
दुमका में एक अलग घटना में एक सब्जी विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल, सब्जी विक्रेता भागीरथ मांझी सब्जी बेचकर घर लौट रहा था. तभी दुमका भागलपुर मार्ग पर उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी से टकरा गई. उसे तुरंत फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:
रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail
जिंदगी पर भारी कर्ज का बोझ, 11 बच्चों के पिता ने लगा लिया मौत को गले! - Suicide in Palamu
देवघर में होमगार्ड के जवान ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर - Suicide In Deoghar