ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बिना अपॉइंटमेंट होगा पासपोर्ट से संबधित समस्याओं का समाधान, इस दिन लग रही पासपोर्ट अदालत - GHAZIABAD PASSPORT ADALAT

गाजियाबाद में पासपोर्ट संबधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लंबित प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.

गाज़ियाबाद  में पासपोर्ट अदालत
गाज़ियाबाद में पासपोर्ट अदालत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कई बार छोटी-मोटी कमियों के चलते पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया अधर में लटक जाती है. फीस जमा करने के पश्चात कई बार आवेदकों की छोटी-मोटी गलतियों का समय रहते सुधार नहीं हो पाने से पासपोर्ट की फाइल पेंडिंग पड़ी रहती है. पासपोर्ट से संबंधित पेंडिंग फाइलों का निस्तारण करने के लिए गाजियाबाद में पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट संबंधित पेंडिंग फाइल का निस्तारण करने के लिए किसी प्रकार का कोई अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फर्जी ट्रैवल एजेंटों की संख्या में इजाफा, 6 महीने में 108 एजेंट गिरफ्तार

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनिल स्वरूप के मुताबिक शनिवार, 27 जुलाई 2024 को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा. पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट आवेदकों की लंबित फाइलों के निस्तारण किया जाएगा. ऐसे आवेदक जिन्होंने मार्च, 2024 या उससे पहले पासपोर्ट एवं PCC के लिया आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवश उनका पासपोर्ट एवं PCC संबंधी फाइल लंबित है. वे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अपने समस्त संबंधित दस्तावेज़ (मूल प्रति एवं एक छायाप्रति) के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, हापुड़ चुंगी, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद आकर अपनी लंबित फाइल का त्वरित निस्तारण करवा सकते हैं.

पासपोर्ट से संबंधित कार्य करवाने के लिए पूर्व में अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. लेकिन पासपोर्ट अदालत में अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं होगी. यहां डायरेक्ट वॉक इन की सुविधा मिलेगी. पासपोर्ट लोक अदालत में आकर लोग अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. पासपोर्ट कार्यालय द्वारा ऐसे आवेदकों को सूचित किया गया है जिनकी पासपोर्ट की फाइल लंबित हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट लिस्ट में भारत हुआ मजबूत, बिना वीजा के फ्री में घूमिए

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कई बार छोटी-मोटी कमियों के चलते पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया अधर में लटक जाती है. फीस जमा करने के पश्चात कई बार आवेदकों की छोटी-मोटी गलतियों का समय रहते सुधार नहीं हो पाने से पासपोर्ट की फाइल पेंडिंग पड़ी रहती है. पासपोर्ट से संबंधित पेंडिंग फाइलों का निस्तारण करने के लिए गाजियाबाद में पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट संबंधित पेंडिंग फाइल का निस्तारण करने के लिए किसी प्रकार का कोई अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फर्जी ट्रैवल एजेंटों की संख्या में इजाफा, 6 महीने में 108 एजेंट गिरफ्तार

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनिल स्वरूप के मुताबिक शनिवार, 27 जुलाई 2024 को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा. पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट आवेदकों की लंबित फाइलों के निस्तारण किया जाएगा. ऐसे आवेदक जिन्होंने मार्च, 2024 या उससे पहले पासपोर्ट एवं PCC के लिया आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवश उनका पासपोर्ट एवं PCC संबंधी फाइल लंबित है. वे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अपने समस्त संबंधित दस्तावेज़ (मूल प्रति एवं एक छायाप्रति) के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, हापुड़ चुंगी, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद आकर अपनी लंबित फाइल का त्वरित निस्तारण करवा सकते हैं.

पासपोर्ट से संबंधित कार्य करवाने के लिए पूर्व में अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. लेकिन पासपोर्ट अदालत में अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं होगी. यहां डायरेक्ट वॉक इन की सुविधा मिलेगी. पासपोर्ट लोक अदालत में आकर लोग अपनी पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. पासपोर्ट कार्यालय द्वारा ऐसे आवेदकों को सूचित किया गया है जिनकी पासपोर्ट की फाइल लंबित हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट लिस्ट में भारत हुआ मजबूत, बिना वीजा के फ्री में घूमिए

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.