ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली और मुंबई की तरफ चलने वाली यह ट्रेनें वापस होंगी बहाल - Delhi and Mumbai Route - DELHI AND MUMBAI ROUTE

Trains Running Towards Delhi and Mumbai, कोटा होकर दिल्ली मुंबई के बीच रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इनमें से अधिकांश ट्रेनें 16 और 17 सितंबर को बहाल हो जाएंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसे भी थीं, जिन्हें दूसरे मार्ग से निकाला जा रहा था. अब उनका डायवर्जन भी रद्द कर दिया गया है.

Train Route
यह ट्रेनें वापस होंगी बहाल (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 9:14 PM IST

कोटा: हरियाणा के पलवल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर दिल्ली मुंबई के बीच रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इनमें से अधिकांश ट्रेनें बहाल हो जाएंगी. यह पूरी जानकारी कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने दी है.

मालवीय का कहना है कि यह नॉन इंटरलॉकिंग 17 सितंबर तक किया जाना था, जिसे निर्धारित समय से पहले ही 14 सितंबर को पूरा कर लिया गया. जिस कारण कोटा से होकर जाने वाली ट्रेनों के निरस्त फेरे को बहाल कर दिया गया है. साथ ही परिवर्तित मार्ग की ट्रेनों को निर्धारित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Kota Junction
कोटा जंक्शन (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे की संभावना के चलते दिसंबर से फरवरी तक रद्द हुई ये एक्सप्रेस ट्रेन - Amritsar Ajmer Express

  1. ट्रेन नंबर 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  2. ट्रेन नंबर 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  3. ट्रेन नंबर 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 17 सितंबर से बहाल.
  4. ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  5. ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति 15 सितंबर से बहाल.
  6. ट्रेन नंबर 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति 16 सितंबर से बहाल.
  7. ट्रेन नंबर 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  8. ट्रेन नंबर 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 15 सितंबर से बहाल.
  9. ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया-नई दिल्ली 16 सितंबर से बहाल.
  10. ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया 16 सितंबर से बहाल.
  11. ट्रेन नंबर 20946 हजरत निजामुद्दीन 17 सितंबर से बहाल.
  12. ट्रेन नंबर 20957 इंदौर-नई दिल्ली 15 सितंबर से बहाल.
  13. ट्रेन नंबर 20958 नई दिल्ली-इंदौर 16 सितंबर से बहाल.
  14. ट्रेन नंबर 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 15 सितंबर से बहाल.
  15. ट्रेन नंबर 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल 16 सितंबर से बहाल.

यह ट्रेनें वापस चलेंगी अपने रूट से :

  1. ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल
  2. ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल
  3. ट्रेन नंबर 12415 इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
  4. ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  5. ट्रेन नंबर 19803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  6. ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कोटा एक्सप्रेस
  7. ट्रेन नंबर 22659 कोचुवेली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
  8. ट्रेन नंबर 22660 योग नगरी ऋषिकेश कोचुवेली एक्सप्रेस
  9. ट्रेन नंबर 12217 कोचुवेली चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  10. ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़ कोचुवेली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

कोटा: हरियाणा के पलवल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर दिल्ली मुंबई के बीच रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इनमें से अधिकांश ट्रेनें बहाल हो जाएंगी. यह पूरी जानकारी कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने दी है.

मालवीय का कहना है कि यह नॉन इंटरलॉकिंग 17 सितंबर तक किया जाना था, जिसे निर्धारित समय से पहले ही 14 सितंबर को पूरा कर लिया गया. जिस कारण कोटा से होकर जाने वाली ट्रेनों के निरस्त फेरे को बहाल कर दिया गया है. साथ ही परिवर्तित मार्ग की ट्रेनों को निर्धारित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Kota Junction
कोटा जंक्शन (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे की संभावना के चलते दिसंबर से फरवरी तक रद्द हुई ये एक्सप्रेस ट्रेन - Amritsar Ajmer Express

  1. ट्रेन नंबर 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  2. ट्रेन नंबर 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  3. ट्रेन नंबर 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 17 सितंबर से बहाल.
  4. ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  5. ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति 15 सितंबर से बहाल.
  6. ट्रेन नंबर 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति 16 सितंबर से बहाल.
  7. ट्रेन नंबर 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस 16 सितंबर से बहाल.
  8. ट्रेन नंबर 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 15 सितंबर से बहाल.
  9. ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया-नई दिल्ली 16 सितंबर से बहाल.
  10. ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया 16 सितंबर से बहाल.
  11. ट्रेन नंबर 20946 हजरत निजामुद्दीन 17 सितंबर से बहाल.
  12. ट्रेन नंबर 20957 इंदौर-नई दिल्ली 15 सितंबर से बहाल.
  13. ट्रेन नंबर 20958 नई दिल्ली-इंदौर 16 सितंबर से बहाल.
  14. ट्रेन नंबर 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 15 सितंबर से बहाल.
  15. ट्रेन नंबर 03910 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल 16 सितंबर से बहाल.

यह ट्रेनें वापस चलेंगी अपने रूट से :

  1. ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल
  2. ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल
  3. ट्रेन नंबर 12415 इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
  4. ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  5. ट्रेन नंबर 19803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  6. ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कोटा एक्सप्रेस
  7. ट्रेन नंबर 22659 कोचुवेली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
  8. ट्रेन नंबर 22660 योग नगरी ऋषिकेश कोचुवेली एक्सप्रेस
  9. ट्रेन नंबर 12217 कोचुवेली चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  10. ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़ कोचुवेली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.