ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बसों की दिल्ली में नो एंट्री से यात्री परेशान, रामनगर डिपो की 16 बसें प्रतिबंधित - ROADWAYS BUS IN RAMNAGAR

दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीएस 4 और डीजल बसों के आवाजाही रोक दी है. जिससे यात्री परेशान हैं.

Ramnagar Roadways Bus
दिल्ली में बसों के प्रवेश पर रोक से यात्री परेशान (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 8:26 AM IST

रामनगर: दिल्ली सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो से दिल्ली रूट पर संचालित होने वाली 16 बसें प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जिससे रामनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. जिसके तहत दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके क्रम में दिल्ली में अब प्रवेश करने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगा दी गई है. इसके बाद रामनगर में भी अब विभिन्न स्थानों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इसी क्रम में रामनगर डिपो से भी हर रोज यात्रियों को लेकर रामनगर से दिल्ली जाने वाली 16 बसें दिल्ली में प्रतिबंधित कर दी गई हैं.

रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद रामनगर डिपो से हर रोज दिल्ली जाने वाली BS 3, BS 4 की 16 बसें दिल्ली रूट पर चलानी बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब इन बसों को रामनगर से अन्य रूटों पर रवाना किया जा रहा है, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब दिल्ली सरकार के लिए गए फैसले के बाद रामनगर से दिल्ली के लिए BS6 और सीएनजी की बसों को रवाना किया जा रहा है.

रोडवेज की बसों की दिल्ली में नो एंट्री से रामनगर में यात्री परेशान (Video-ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि रामनगर डिपो में 14 बसें आ गई हैं, जबकि एक बस कुछ दिन में और पहुंचेगी. इसके बाद रामनगर डिपो से 15 नई बसों से दिल्ली यात्रियों को रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई बसें जहां एक ओर हाईटेक हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि रामनगर डिपो कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार पर है, यहां हर रोज भारी संख्या से दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में अभी और बसों की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः BS4 डीजल बसों पर बैन: उत्तराखंड की 194 बसें नहीं कर पा रही दिल्ली में एंट्री, शाॅर्ट टर्म एक्शन प्लान पर होगा काम

रामनगर: दिल्ली सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो से दिल्ली रूट पर संचालित होने वाली 16 बसें प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जिससे रामनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. जिसके तहत दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके क्रम में दिल्ली में अब प्रवेश करने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगा दी गई है. इसके बाद रामनगर में भी अब विभिन्न स्थानों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इसी क्रम में रामनगर डिपो से भी हर रोज यात्रियों को लेकर रामनगर से दिल्ली जाने वाली 16 बसें दिल्ली में प्रतिबंधित कर दी गई हैं.

रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद रामनगर डिपो से हर रोज दिल्ली जाने वाली BS 3, BS 4 की 16 बसें दिल्ली रूट पर चलानी बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब इन बसों को रामनगर से अन्य रूटों पर रवाना किया जा रहा है, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब दिल्ली सरकार के लिए गए फैसले के बाद रामनगर से दिल्ली के लिए BS6 और सीएनजी की बसों को रवाना किया जा रहा है.

रोडवेज की बसों की दिल्ली में नो एंट्री से रामनगर में यात्री परेशान (Video-ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि रामनगर डिपो में 14 बसें आ गई हैं, जबकि एक बस कुछ दिन में और पहुंचेगी. इसके बाद रामनगर डिपो से 15 नई बसों से दिल्ली यात्रियों को रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई बसें जहां एक ओर हाईटेक हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि रामनगर डिपो कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार पर है, यहां हर रोज भारी संख्या से दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में अभी और बसों की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः BS4 डीजल बसों पर बैन: उत्तराखंड की 194 बसें नहीं कर पा रही दिल्ली में एंट्री, शाॅर्ट टर्म एक्शन प्लान पर होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.