ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंडिगो विमान से जाना था दिल्ली - Patna Airport

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 1:55 PM IST

Passenger Fell Ill At Patna Airport: पटना हवाईअड्डे पर एक यात्री को दिल का दौरा पड़ा है. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उसे आनन-फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

Passenger fell ill at Patna airport
पटना एयरपोर्ट पर यात्री को दिल का दौरा पड़ा (ETV Bharat)

पटना: सोमवार सुबह पटना से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट परिसर में ही हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल उसका इलाज पटना एयरपोर्ट पर ही करना शुरू किया और उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.

घुटनों के बल बैठ गया पैसेंजर: दिल का दौरा पड़ने के कारण युवक जमीन पर नीचे झुक गया. वह घुटने के बल प एयरपोर्ट पर ही बैठ गया. जिसके बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाया गया. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्ट्रेचर पर युवक को एंबुलेंस के अंदर डाला.

Patna Airport
हार्ट अटैक के बाद यात्री पटना के एक अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat)

कौन है बीमार यात्री?: पटना के ही रहने वाले रामबालक सिंह आज इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने वाले थे. उन्हें छोड़ने उनके परिजन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट में एंट्री से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जब एयरपोर्ट स्थित डॉक्टर के पास उन्हें ले जाया गया तो हार्ट अटैक की संभावना दिखी. उसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस से उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती: पटना एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि हवाईअड्डे पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने माहौल को संभाला और उस यात्री को तुरंत एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेज दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

पटना एयरपोर्ट पर सांप को नेवले के झुंड ने घेरा, रनवे पर हुई धुआंधार लड़ाई, देखें VIDEO - Snake Mongoose Fight

पटना-हैदराबाद इंडिगो की AC खराब, कई घंटों के बाद देर रात भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा - IndiGo flight AC Faulty

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चलाया गया सघन तलाशी अभियान - Bomb At Patna Airport

पटना: सोमवार सुबह पटना से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट परिसर में ही हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल उसका इलाज पटना एयरपोर्ट पर ही करना शुरू किया और उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.

घुटनों के बल बैठ गया पैसेंजर: दिल का दौरा पड़ने के कारण युवक जमीन पर नीचे झुक गया. वह घुटने के बल प एयरपोर्ट पर ही बैठ गया. जिसके बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाया गया. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्ट्रेचर पर युवक को एंबुलेंस के अंदर डाला.

Patna Airport
हार्ट अटैक के बाद यात्री पटना के एक अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat)

कौन है बीमार यात्री?: पटना के ही रहने वाले रामबालक सिंह आज इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने वाले थे. उन्हें छोड़ने उनके परिजन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट में एंट्री से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जब एयरपोर्ट स्थित डॉक्टर के पास उन्हें ले जाया गया तो हार्ट अटैक की संभावना दिखी. उसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस से उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती: पटना एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि हवाईअड्डे पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने माहौल को संभाला और उस यात्री को तुरंत एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेज दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

पटना एयरपोर्ट पर सांप को नेवले के झुंड ने घेरा, रनवे पर हुई धुआंधार लड़ाई, देखें VIDEO - Snake Mongoose Fight

पटना-हैदराबाद इंडिगो की AC खराब, कई घंटों के बाद देर रात भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा - IndiGo flight AC Faulty

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चलाया गया सघन तलाशी अभियान - Bomb At Patna Airport

Last Updated : Aug 20, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.