गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में एक यात्री बस अनियत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गई. घर में उस समय कोई मौजूद नहीं था जिससे घर वाले बाल बाल बच गए. बस में सवार कई लोगों को चोटें आई हैं.
सड़क किनारे घर में जा घुसी तेज रफ्तार बस: पूरा मामला गौरेला के बाधामुड़ा इलाके का है. जहां पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन 15 से ज्यादा लोग घायल हुए. जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ से चलकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जाने वाली भट्ट ट्रेवल्स की यात्री बस अपने गौरेला पहुंची और वहां से अनूपपुर जाने को निकली ही थी कि गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी. ठंड होने के कारण घर के लोग बाहर धूप में बैठे हुए थे जिससे वे बाल बाल बच गए.
जांच में जुटी पुलिस: जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस यात्रियों से भरी हुई थी. बस में लगभग 45 से 50 यात्री सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. गौरेला पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक काफी रफ्तार में बस चला रहा था जिससे बस से नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई. बस में स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी सवार थे, जिससे उन्हें भी काफी चोटें आई.