ETV Bharat / state

पार्वती नदी हादसा: दूसरे युवक का शव भी बरामद, एसडीआरएफ ने निकाला, वीडियो बनाने गए थे नदी में - youth drowned in parvati river - YOUTH DROWNED IN PARVATI RIVER

धौलपुर के कोलारी गांव के दो युवक अपने मित्रों के साथ मंगलवार को पार्वती नदी पर बने एनिकट पर वीडियो शूट करने गए थे. वहां दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. एक युवक का शव मंगलवार को, जबकि दूसरे का शव बुधवार को निकाला जा सका.

YOUTH DROWNED IN PARVATI RIVER
पार्वती नदी हादसा: दूसरे युवक का शव भी बरामद, एसडीआरएफ ने निकाला (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 3:25 PM IST

धौलपुर: कोलारी थाना इलाके में सखवारा घाट स्थित पार्वती नदी के एनिकट पर डूबे दूसरे युवक की लाश भी बुधवार को मिल गई. उसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. इस हादसे में एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी. अब हादसे में दोनों युवक अपनी जान गंवा बैठे. दोनों नदी में रील बनाने के लिए वीडियो शूट करने गए थे.

कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि गांव का ही 30 वर्षीय दिलीप पुत्र गजाधर एवं 28 बर्षीय योगेश पुत्र शिव सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ मंगलवार को पार्वती नदी के एनिकट पर नहाने और वीडियो शूट करने गए थे. एनिकट की पाल पर पानी के तेज बहाव में संतुलित बिगड़ने पर दिलीप और योगेश नदी में बह गए.

पढ़ें: पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक डूबे, एक की मौत, दूसरे का नहीं लगा सुराग

मौके पर एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने दिलीप को मंगलवार को ही निकाल लिया था, जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक योगेश का सुराग नहीं लग सका था. मंगलवार देर शाम तक पार्वती नदी में तलाश किया था. बुधवार सुबह फिर से एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. तीन घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ को योगेश का शव ही हाथ आया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

रील बनाने की खुमारी में गई जान: कोलारी गांव निवासी दिलीप एवं योगेश की पार्वती नदी में डूबकर मौत होने पर परिजनों में मातम पसर गया है. दोनों युवक शादीशुदा थे. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजन प्रशासन से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है दोनों युवक दिलीप और योगेश इंस्टाग्राम एवं फेसबुक के लिए पार्वती नदी पर रील बनाने के लिए फोटो और वीडियो शूट करने गए थे. दोनों युवक को रील बनाने का बड़ा शौक था. इस चक्कर में दोनों युवक की जान चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.