ETV Bharat / state

संजय निषाद के बड़े बोल- हम जीत देते हैं, मोदी-योगी और अमित शाह सीट देते हैं - Sanjay Nishad in Gorakhpur

गोरखपुर में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (24 फरवरी 2024) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी और अमित शाह सीट देते हैं और हम जीत देते हैं.

Etv Bharatसंजय निषाद के बड़े बोले- हम जीत देते हैं, मोदी-योगी और अमित शाह सीट देते हैं
Etv Bharat party-president-sanjay-nishad-in-gorakhpur-on-loksabha-elections-2024-pm-modi-cm-yogi-amit-shah
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 7:56 PM IST

गोरखपुर में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद

गोरखपुर: निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने शनिवार को गोरखपुर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि चुनाव में वह कितनी सीटों पर लड़ेंगे तो, उन्होंने कहा कि सीट तय करने का काम पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह का है. हम जीत देते हैं. संजय निषाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आज अपने बलबूते पर समाज को लगातार मजबूत करती जा रही है. पार्टी के प्रयासों का परिणाम है कि केंद्र-प्रदेश की सरकार निषादों के हित के लिए करोड़ों की योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं.

उन्होंने कहा अब तो विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक निषाद नेता अपनी पहचान बना रहे हैं. समाज की महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का अभियान भी गोरखपुर से शुरू हो गया है. संजय निषाद ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का बढ़ना जरूरी है. इसे देखते ही मोदी सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में उनके लिए 33% सीटों के आरक्षण करने का प्रावधान किया है. जो वर्ष 2027 से लागू भी हो जाएगा.

मोदी-योगी और अमित शाह सीट देते हैं और हम जीत देते हैं:  निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के प्रोग्राम में पहुंचे लोग

संजय निषाद ने कहा कि महिलाएं राजनीति का शिकार होती थीं. इसलिए मोदी जी ने उन्हें राजनीतिक अधिकार देने के लिए इस 33% आरक्षण की व्यवस्था की है. गांव में महिलाएं जो है, वह खासकर इस चीज को नहीं समझ पाती. इसलिए निषाद पार्टी अपने संगठन की महिलाओं को इस मामले में प्रशिक्षण करते हुए, उन्हें गांव-गांव तक भेजने का कार्य करेंगी. जिससे महिलाओं में जागरूकता पैदा हो और वह अपने राजनीतिक अधिकार के लिए न सिर्फ लड़ सके, बल्कि आगे भी बढ़ सकें.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषाद राज बोट योजना, मत्स्य संपदा योजना समेत कई ऐसी योजनाएं हैं, जो सरकार चला रही है और उसका लाभ निषाद समाज के लोग उठा रहे हैं. लेकिन इसमें महिलाओं की भी भागीदारी बढ़े इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. योजनाओं का लाभ लेने के लिए व्यवस्थाओं का भी सरलीकरण किया गया है. एक परिवार से कई लोग एक जमीन पर भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन जिसका चयन होगा योजना का लाभ उसे ही मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार 15 हजार आवेदन के सापेक्ष करीब साढ़े छह हजार महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था.वर्ष 2024 में 25 हजार महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें भी 60% से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जाना है. उन्होंने कहा कि महिला उत्थान को लेकर निषाद पार्टी जो अभियान चलाने जा रही है, उसके लिए प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है. योजनाओं के संदर्भ में भी प्रशिक्षण देने की योजना सरकार ने बनाई है. इसके लिए 100-100 महिलाओं का समूह प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए 50 लाख रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने भीड़ से युवक को बुलाया, दाएं-बाएं देखा और काट ली जेब; फिर कहा-मोदी जी यही कर रहे हैं

गोरखपुर में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद

गोरखपुर: निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने शनिवार को गोरखपुर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि चुनाव में वह कितनी सीटों पर लड़ेंगे तो, उन्होंने कहा कि सीट तय करने का काम पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह का है. हम जीत देते हैं. संजय निषाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आज अपने बलबूते पर समाज को लगातार मजबूत करती जा रही है. पार्टी के प्रयासों का परिणाम है कि केंद्र-प्रदेश की सरकार निषादों के हित के लिए करोड़ों की योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं.

उन्होंने कहा अब तो विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक निषाद नेता अपनी पहचान बना रहे हैं. समाज की महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का अभियान भी गोरखपुर से शुरू हो गया है. संजय निषाद ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का बढ़ना जरूरी है. इसे देखते ही मोदी सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में उनके लिए 33% सीटों के आरक्षण करने का प्रावधान किया है. जो वर्ष 2027 से लागू भी हो जाएगा.

मोदी-योगी और अमित शाह सीट देते हैं और हम जीत देते हैं:  निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के प्रोग्राम में पहुंचे लोग

संजय निषाद ने कहा कि महिलाएं राजनीति का शिकार होती थीं. इसलिए मोदी जी ने उन्हें राजनीतिक अधिकार देने के लिए इस 33% आरक्षण की व्यवस्था की है. गांव में महिलाएं जो है, वह खासकर इस चीज को नहीं समझ पाती. इसलिए निषाद पार्टी अपने संगठन की महिलाओं को इस मामले में प्रशिक्षण करते हुए, उन्हें गांव-गांव तक भेजने का कार्य करेंगी. जिससे महिलाओं में जागरूकता पैदा हो और वह अपने राजनीतिक अधिकार के लिए न सिर्फ लड़ सके, बल्कि आगे भी बढ़ सकें.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषाद राज बोट योजना, मत्स्य संपदा योजना समेत कई ऐसी योजनाएं हैं, जो सरकार चला रही है और उसका लाभ निषाद समाज के लोग उठा रहे हैं. लेकिन इसमें महिलाओं की भी भागीदारी बढ़े इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. योजनाओं का लाभ लेने के लिए व्यवस्थाओं का भी सरलीकरण किया गया है. एक परिवार से कई लोग एक जमीन पर भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन जिसका चयन होगा योजना का लाभ उसे ही मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पिछली बार 15 हजार आवेदन के सापेक्ष करीब साढ़े छह हजार महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था.वर्ष 2024 में 25 हजार महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें भी 60% से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जाना है. उन्होंने कहा कि महिला उत्थान को लेकर निषाद पार्टी जो अभियान चलाने जा रही है, उसके लिए प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है. योजनाओं के संदर्भ में भी प्रशिक्षण देने की योजना सरकार ने बनाई है. इसके लिए 100-100 महिलाओं का समूह प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए 50 लाख रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने भीड़ से युवक को बुलाया, दाएं-बाएं देखा और काट ली जेब; फिर कहा-मोदी जी यही कर रहे हैं

Last Updated : Feb 24, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.