ETV Bharat / state

भाजपा ने काली पट्टी बांधकर निकाला मौन पैदल मार्च, कहा- 14 अगस्त इतिहास का एक दुखद अध्याय - Partition Horrors Remembrance Day

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 7:16 PM IST

प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन की ओर से बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने काली पट्टी बांधकर पैदल मौन मार्च निकाला.

भाजपा नेताओं ने काली पट्टी बांधकर पैदल मौन मार्च निकाला.
भाजपा नेताओं ने काली पट्टी बांधकर पैदल मौन मार्च निकाला. (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा : भाजपा जिला संगठन की ओर से बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर में पैदल मौन मार्च निकाला गया. भाजपा नेताओं ने इस दौरान काली पट्टी भी बांधी हुई थी. इसके अलावा भाजपा नेताओं की ओर से विभाजन विभीषिका पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.

14 अगस्त इतिहास का एक दुखद अध्याय : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि विभाजन विभीषिका को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सूचना केंद्र पर एकत्र हुए और बांह पर काली पट्टी बांध पैदल मौन मार्च प्रारंभ किया. ये पूर्ण अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध कतारों में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का एक दुखद अध्याय था, जब देश का विभाजन कर दिया गया. इस दौरान भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी अपने विचार रखे.

इसे भी पढ़ें : शहर में निकाली गई एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देखें देशभक्ति का ये नजारा - pre Independence day celebration

भाजपा ने विभाजन विभीषिका पर लगाई प्रदर्शनी : भाजपा जिला संगठन की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर संस्मरणों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी जिला कार्यालय पर लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, मंजू चेचाणी, प्रहलाद त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भीलवाड़ा : भाजपा जिला संगठन की ओर से बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर में पैदल मौन मार्च निकाला गया. भाजपा नेताओं ने इस दौरान काली पट्टी भी बांधी हुई थी. इसके अलावा भाजपा नेताओं की ओर से विभाजन विभीषिका पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.

14 अगस्त इतिहास का एक दुखद अध्याय : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि विभाजन विभीषिका को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सूचना केंद्र पर एकत्र हुए और बांह पर काली पट्टी बांध पैदल मौन मार्च प्रारंभ किया. ये पूर्ण अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध कतारों में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का एक दुखद अध्याय था, जब देश का विभाजन कर दिया गया. इस दौरान भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी अपने विचार रखे.

इसे भी पढ़ें : शहर में निकाली गई एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देखें देशभक्ति का ये नजारा - pre Independence day celebration

भाजपा ने विभाजन विभीषिका पर लगाई प्रदर्शनी : भाजपा जिला संगठन की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर संस्मरणों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी जिला कार्यालय पर लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, मंजू चेचाणी, प्रहलाद त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.