मसूरी/ऋषिकेश: मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. इसी कड़ी में मसूरी के क्लिप कॉटेज स्टेट के पास पुश्ता ढहने से एक मकान खतरे की जद में आ गया है. प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से मकान को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. उधर, ऋषिकेश में पहली बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. पूरा शहर पानी-पानी नजर आ रहा है.
मसूरी में भूस्खलन से मकान का पुश्ता गिरा: भवन स्वामी लखपत सिंह रौथाण ने बताया कि देर रात को भारी बारिश के चलते उनके मकान के निचले का हिस्से का पुश्ता गिर गया. जिससे उनके मकान को खतरा हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जल निगम ने उनके मकान के बाहर सीवरेज लाइन बिछाई थी, लेकिन सीवरेज लाइन बंद होने के कारण सीवरेज का पानी पुश्ते में जाता रहा. जिससे पुश्ता कमजोर हो गया.
उन्होंने कहा कि उनकी ओर से बीते 6 महीने से लगातार जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को सीवरेज चैंबर बंद होने व सीवरेज का पानी पुश्ते में जाने की शिकायत करते रहे, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण की मांग उठाई है.
वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने क्षतिग्रस्त पुश्ते का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुश्ता गिरने के कारण लखपत रौथाण के घर को खतरा हो गया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल्द पीड़ित परिवार की मदद कर उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए जाने की मांग की. साथ ही नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द पुश्ते के निर्माण करने को लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया.
ऋषिकेश में पहली बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल: ऋषिकेश शहर में मानसून आने के बाद पहली बार हुई मूसलाधार बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. बारिश के दौरान शहर की सड़क जगह-जगह जलमग्न हो गई. जिससे लोगों को पैदल आवाजाही करने में परेशानी हुई. कई जगह सीवर का पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता हुआ दिखाई दिया.
मानसून की दस्तक से पहले शहर में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लगातार दावे किए जा रहे थे, लेकिन उन दावों की हवा आज मूसलाधार हुई बारिश ने निकाल कर रख दी. बारिश शुरू होते ही जगह-जगह सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया. जो बारिश की तीव्रता के साथ और ज्यादा बढ़ता गया.
लक्ष्मण झूला रोड, तिलक रोड, घाट रोड, माया कुंड, कोयल घाटी, गंगानगर जैसे इलाकों में सड़के ऐसे दिखाई दी मानो सड़क पर नदी बह रही हो. जगह-जगह सीवर का पानी भी ओवरफ्लो होकर बहता हुआ देखने को मिला. मजबूरी में लोग गंदगी के पानी के बीच चलते हुए देखे गए. तिलक रोड की कई दुकानों में पानी भी भरता हुआ देखा गया.
ये भी पढ़ें-