ETV Bharat / state

परशुराम जयंती के दिन बस कर लें ये 7 उपाय, जीवन में आने लगेंगे चमत्कारिक बदलाव, होगा लाभ ही लाभ - Parshuram Jayanti 2024 - PARSHURAM JAYANTI 2024

10 मई को भगवान परशुराम की जयंती है और इसी दिन अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भक्त भगवान परशुराम की पूजा करता है उसे लाभ ही लाभ मिलते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं ऐसे कौन कौन से लाभ हैं और उनकी पूजा विधि क्या है.

Parshuram Jayanti 2024
10 मई को है भगवान परशुराम की जयंती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 4:32 PM IST

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (ETV Bharat)

Parshuram Jayanti 2024: इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है और उसी दिन परशुराम भगवान का जन्म हुआ था. इस दिन को परशुराम जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस दिन कुछ उपाय अगर जातक कर लेता है तो भगवान परशुराम काफी प्रसन्न होते हैं और उसके जीवन में चमत्कारिक बदलाव होने लगते हैं, कई लाभ होते हैं जिसकी उम्मीद भी वह नहीं करते हैं.

भगवान परशुराम की पूजा विधि

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "अक्षय तृतीया 10 मई को है और उसी दिन भगवान परशुराम की जयंती भी है. जो व्यक्ति भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजन करना चाहते हैं, ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके परशुराम भगवान की मूर्ति रखकर वहां फूलों से जल लेकर परशुराम भगवान जी के ऊपर जल चढ़ाएं, वहां फरसा आकार का एक चित्र बनाकर रखें, वहां आरती करें, त्रिपुंड लगाएं तो इस तरह से पूजन का पूरा विधान है. जो व्यक्ति परशुराम भगवान की पूजन करता है उसे लाभ ही लाभ होता है."

भगवान परशुराम को प्रसन्न करने के उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि परशुराम जयंती के दिन अगर भक्त कुछ ये आसान से उपाय कर लेते हैं तो उन्हें लाभ ही लाभ होता है.

  • पहला उपाय है भगवान परशुराम के सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने वाले भक्त को यश, प्रतिष्ठा कीर्ति की प्राप्ति होती है.
  • दूसरा उपाय है कमल का फूल लेकर उनके चरणों में अर्पित करें,जिस तरह से कमल का फूल लंबा चौड़ा होकर खिलता है, वैसे ही उनका मान सम्मान और जीवन खिलेगा, यश कीर्ति बढ़ेगी.
  • तीसरा उपाय है परशुराम जयंती के दिन प्रातः कालीन स्नान करके सभी अपने घर परिवार के साथ जाकर उनके चरणों में प्रणाम करें और लेटकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि हमारे जो भी कार्य रुके हुए हैं हे भगवान इन्हें पूर्ण करें तो वो कार्य पूर्ण होते हैं.
  • चौथा उपाय है परशुराम जयंती के दिन कोई भी कार्य व्यवसाय हो, दुकान हो, विवाह हो उस दिन सभी शुभ कार्य खुले रहते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ दिन माना गया है. उस दिन कोई भी नया पुराना काम करना बहुत शुभ होता है, हजार गुना लाभ ही लाभ होता है.
  • पांचवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन फल है, अन्न है, घड़ा है, जल है, वस्त्र है, सत्तू है, आम है, इन चीजों का किसी मंदिर में किसी गरीब को या किसी ब्राह्मण को या पुजारी को दान करें, ऐसा करने से बहुत लाभ ही लाभ होगा.
  • छठवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन जो व्यक्ति ग्लास में पानी लेकर आता है या पानी में नींबू मिलाकर लोगों को पिलाता है तो और भी पुण्य मिलता है. इस तरह से पानी पिलाने से कभी किसी तरह के रोग का कोई संचार नहीं होता जातक निरोगी रहता है.
  • सातवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन जो भी व्यक्ति भगवान परशुराम के लिए पकवान बनाता है, पकवान को थाली में सजाकर परशुराम जी के सामने भोग लगाता है, तो उससे लाभ ही लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:

16 साल बाद अक्षय तृतीया में बन रहा ऐसा संयोग, इस दिन जरूर कर लें ये 5 काम, होगा लाभ ही लाभ

जलवायु परीक्षण का देशी तरीका!अक्षय तृतीया पर पता लगा लेते हैं किस माह कितनी बारिश होगी

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (ETV Bharat)

Parshuram Jayanti 2024: इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है और उसी दिन परशुराम भगवान का जन्म हुआ था. इस दिन को परशुराम जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस दिन कुछ उपाय अगर जातक कर लेता है तो भगवान परशुराम काफी प्रसन्न होते हैं और उसके जीवन में चमत्कारिक बदलाव होने लगते हैं, कई लाभ होते हैं जिसकी उम्मीद भी वह नहीं करते हैं.

भगवान परशुराम की पूजा विधि

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "अक्षय तृतीया 10 मई को है और उसी दिन भगवान परशुराम की जयंती भी है. जो व्यक्ति भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजन करना चाहते हैं, ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके परशुराम भगवान की मूर्ति रखकर वहां फूलों से जल लेकर परशुराम भगवान जी के ऊपर जल चढ़ाएं, वहां फरसा आकार का एक चित्र बनाकर रखें, वहां आरती करें, त्रिपुंड लगाएं तो इस तरह से पूजन का पूरा विधान है. जो व्यक्ति परशुराम भगवान की पूजन करता है उसे लाभ ही लाभ होता है."

भगवान परशुराम को प्रसन्न करने के उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि परशुराम जयंती के दिन अगर भक्त कुछ ये आसान से उपाय कर लेते हैं तो उन्हें लाभ ही लाभ होता है.

  • पहला उपाय है भगवान परशुराम के सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने वाले भक्त को यश, प्रतिष्ठा कीर्ति की प्राप्ति होती है.
  • दूसरा उपाय है कमल का फूल लेकर उनके चरणों में अर्पित करें,जिस तरह से कमल का फूल लंबा चौड़ा होकर खिलता है, वैसे ही उनका मान सम्मान और जीवन खिलेगा, यश कीर्ति बढ़ेगी.
  • तीसरा उपाय है परशुराम जयंती के दिन प्रातः कालीन स्नान करके सभी अपने घर परिवार के साथ जाकर उनके चरणों में प्रणाम करें और लेटकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि हमारे जो भी कार्य रुके हुए हैं हे भगवान इन्हें पूर्ण करें तो वो कार्य पूर्ण होते हैं.
  • चौथा उपाय है परशुराम जयंती के दिन कोई भी कार्य व्यवसाय हो, दुकान हो, विवाह हो उस दिन सभी शुभ कार्य खुले रहते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ दिन माना गया है. उस दिन कोई भी नया पुराना काम करना बहुत शुभ होता है, हजार गुना लाभ ही लाभ होता है.
  • पांचवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन फल है, अन्न है, घड़ा है, जल है, वस्त्र है, सत्तू है, आम है, इन चीजों का किसी मंदिर में किसी गरीब को या किसी ब्राह्मण को या पुजारी को दान करें, ऐसा करने से बहुत लाभ ही लाभ होगा.
  • छठवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन जो व्यक्ति ग्लास में पानी लेकर आता है या पानी में नींबू मिलाकर लोगों को पिलाता है तो और भी पुण्य मिलता है. इस तरह से पानी पिलाने से कभी किसी तरह के रोग का कोई संचार नहीं होता जातक निरोगी रहता है.
  • सातवां उपाय है परशुराम जयंती के दिन जो भी व्यक्ति भगवान परशुराम के लिए पकवान बनाता है, पकवान को थाली में सजाकर परशुराम जी के सामने भोग लगाता है, तो उससे लाभ ही लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:

16 साल बाद अक्षय तृतीया में बन रहा ऐसा संयोग, इस दिन जरूर कर लें ये 5 काम, होगा लाभ ही लाभ

जलवायु परीक्षण का देशी तरीका!अक्षय तृतीया पर पता लगा लेते हैं किस माह कितनी बारिश होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.