ETV Bharat / state

BEO कार्यालय पर अभिभावकों का धरना, स्कूल में शिक्षक तैनाती की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - Demonstration at BEO office

Parents protest at office of BEO Kirti Nagar टिहरी के ग्वांणा गांव के अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति नगर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की मांग की.

srinagar
श्रीनगर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:57 PM IST

BEO कार्यालय पर अभिभावकों का धरना.

श्रीनगर/कीर्तिनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर से सटे टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्वांणा गांव के एक मात्र स्कूल में अध्यापक न होने के कारण बच्चों के अभिभावकों को मजबूरन खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना देना पड़ रहा है. अभिभावकों ने स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर अध्यापकों की तैनाती नहीं होती है तो अभिभावक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर पट्टी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय ग्वांणा में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि करीब 15 महीनों से विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

डागर विकास संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय ग्वांणा में विभाग की ओर से व्यवस्था के तौर पर केवल एक शिक्षिका को भेजा गया है. जिन पर एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेदारी है. ग्राम प्रधान राजेश्वरी ने कहा कि विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. एकल शिक्षक के भरोसे विद्यालय को छोड़े जाने से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में दो शिक्षकों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत कीर्तिनगर ने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षिका व्यवस्था के तौर पर नियुक्त है. एक शिक्षक का स्थानांतरण विद्यालय में हुआ है. लेकिन अभी उनके द्वारा ज्वाइन न किए जाने से दिक्कत हो रही है. जल्द ही विद्यालय में शिक्षक की तैनाती कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में 60 युवा ले रहे खास ट्रेनिंग, आपदा प्रबंधन और फर्स्ट एड की सीखेंगे गुर

BEO कार्यालय पर अभिभावकों का धरना.

श्रीनगर/कीर्तिनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर से सटे टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्वांणा गांव के एक मात्र स्कूल में अध्यापक न होने के कारण बच्चों के अभिभावकों को मजबूरन खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना देना पड़ रहा है. अभिभावकों ने स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर अध्यापकों की तैनाती नहीं होती है तो अभिभावक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर पट्टी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय ग्वांणा में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि करीब 15 महीनों से विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

डागर विकास संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय ग्वांणा में विभाग की ओर से व्यवस्था के तौर पर केवल एक शिक्षिका को भेजा गया है. जिन पर एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेदारी है. ग्राम प्रधान राजेश्वरी ने कहा कि विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. एकल शिक्षक के भरोसे विद्यालय को छोड़े जाने से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में दो शिक्षकों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत कीर्तिनगर ने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षिका व्यवस्था के तौर पर नियुक्त है. एक शिक्षक का स्थानांतरण विद्यालय में हुआ है. लेकिन अभी उनके द्वारा ज्वाइन न किए जाने से दिक्कत हो रही है. जल्द ही विद्यालय में शिक्षक की तैनाती कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में 60 युवा ले रहे खास ट्रेनिंग, आपदा प्रबंधन और फर्स्ट एड की सीखेंगे गुर

Last Updated : Feb 5, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.