ETV Bharat / state

खबर देखकर घरवाले बोल रहे लौट आओ..., कोचिंग सेंटर हादसे के बाद बोले UPSC अभ्यर्थी - DELHI COACHING CENTER INCIDENT

RAJENDRA NAGAR COACHING CENTER INCIDENT: दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत से अभिभावक चिंतित है. वहीं, छात्रों में शासन प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है. उन्होंने हादसे के बाद बड़ा विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार से उनकी सुध लेने की गुहार लगाई.

कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों में व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश
कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों में व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद से देश के अन्य राज्यों से UPSC की कोचिंग करने आने वाले छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. बच्चों को लगातार फोन कर अपडेट ले रहे हैं. वहीं, कई अभिभावक बच्चों से वापस आने को भी कह रहे हैं. इस सिलसिले में ETV भारत ने कुछ स्टूडेंट्स से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया...?

महाराष्ट्र से दिल्ली में UPSC की कोचिंग करने आई शैली ने बताया कि पेरेंट्स दिल्ली भेजने से पहले ही काफी बार सोचते हैं. जब ऐसे हादसे हो जाते हैं तो उनकी टेंशन और बढ़ जाती है. राजधानी छात्रों के लिए असुरक्षित है. पिछले वर्ष मुखर्जी नगर में हादसा हुआ था. उसके बाद भी काफी पेरेंट्स परेशान हुए थे. अभी कुछ दिनों पहले पटेल नगर में एक UPSC स्टूडेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी.

"बीते 2 वर्षों से राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर से UPSC की तैयारी कर रही हूं. यहां आज तक ऐसा नहीं हुआ कि हादसे वाली जगह बारिश में पानी न भरा हो. हल्की बारिश में अच्छी खासी वाटर लॉगिंग हो जाती है. इसके अलावा करोल बाग़ मेट्रो स्टेशन मित्रों के गेट नंबर 7 के आसपास भी काफी पानी भर जाता है." -शैली, UPSC अभ्यर्थी

दहशत का माहौलः UPSC की तैयारी करने वाले एक और छात्र कबीर ने बताया कि शनिवार शाम को हुए हादसे के बाद घर में दहशत का मौहाल है. पेरेंट्स लगातार फोन कर रहे हैं. दिल्ली में UPSC की कोचिंग करना भी मुश्किल है. यहां मकान का किराया बहुत ज्यादा है. कोचिंग की फीस भी काफी ज्यादा है. लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. बच्चे मौत के घाट उतर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. राजनेता एक दूसरे पर आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

कमेटी का हो गठनः UPSC की कोचिंग लेने दिल्ली आए रामभजन कुमार ने बताया कि पेरेंट्स कल देर रात से ही लगातार न्यूज़ देख रहे हैं और काफी परेशान है. ये कोई सामान्य हादसा नहीं है. ओल्ड राजेंद्र नगर की पूरी अर्थव्यवस्था स्टूडेंट्स की वजह से चलती हैं. हर साल यहां इस तरह की घटनाएं होती है. इसलिए हमारी मांग है कि एक विशेष कमिटी का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, ओल्ड राजेंद्र नगर के लोकल लोग और स्टूडेंट्स को शामिल किया जाना चाहिए. ताकि इस तरह का हादसा दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक

गौरतलब है क‍ि कल शन‍िवार को RAU'S IAS STUDY CIRCLE के बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था. बार‍िश और ड्रेन के पानी के भर जाने की वजह से कोच‍िंग सेंटर की लाइब्रेरी में तीन छात्र फंस गये थे ज‍िनके शवों को देर रात तक चले ज्‍वाइंट रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर ल‍िया गया.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है...

ये भी पढ़ें : पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया

नई दिल्ली: दिल्ली में राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद से देश के अन्य राज्यों से UPSC की कोचिंग करने आने वाले छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. बच्चों को लगातार फोन कर अपडेट ले रहे हैं. वहीं, कई अभिभावक बच्चों से वापस आने को भी कह रहे हैं. इस सिलसिले में ETV भारत ने कुछ स्टूडेंट्स से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया...?

महाराष्ट्र से दिल्ली में UPSC की कोचिंग करने आई शैली ने बताया कि पेरेंट्स दिल्ली भेजने से पहले ही काफी बार सोचते हैं. जब ऐसे हादसे हो जाते हैं तो उनकी टेंशन और बढ़ जाती है. राजधानी छात्रों के लिए असुरक्षित है. पिछले वर्ष मुखर्जी नगर में हादसा हुआ था. उसके बाद भी काफी पेरेंट्स परेशान हुए थे. अभी कुछ दिनों पहले पटेल नगर में एक UPSC स्टूडेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी.

"बीते 2 वर्षों से राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर से UPSC की तैयारी कर रही हूं. यहां आज तक ऐसा नहीं हुआ कि हादसे वाली जगह बारिश में पानी न भरा हो. हल्की बारिश में अच्छी खासी वाटर लॉगिंग हो जाती है. इसके अलावा करोल बाग़ मेट्रो स्टेशन मित्रों के गेट नंबर 7 के आसपास भी काफी पानी भर जाता है." -शैली, UPSC अभ्यर्थी

दहशत का माहौलः UPSC की तैयारी करने वाले एक और छात्र कबीर ने बताया कि शनिवार शाम को हुए हादसे के बाद घर में दहशत का मौहाल है. पेरेंट्स लगातार फोन कर रहे हैं. दिल्ली में UPSC की कोचिंग करना भी मुश्किल है. यहां मकान का किराया बहुत ज्यादा है. कोचिंग की फीस भी काफी ज्यादा है. लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. बच्चे मौत के घाट उतर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. राजनेता एक दूसरे पर आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

कमेटी का हो गठनः UPSC की कोचिंग लेने दिल्ली आए रामभजन कुमार ने बताया कि पेरेंट्स कल देर रात से ही लगातार न्यूज़ देख रहे हैं और काफी परेशान है. ये कोई सामान्य हादसा नहीं है. ओल्ड राजेंद्र नगर की पूरी अर्थव्यवस्था स्टूडेंट्स की वजह से चलती हैं. हर साल यहां इस तरह की घटनाएं होती है. इसलिए हमारी मांग है कि एक विशेष कमिटी का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, ओल्ड राजेंद्र नगर के लोकल लोग और स्टूडेंट्स को शामिल किया जाना चाहिए. ताकि इस तरह का हादसा दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक

गौरतलब है क‍ि कल शन‍िवार को RAU'S IAS STUDY CIRCLE के बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था. बार‍िश और ड्रेन के पानी के भर जाने की वजह से कोच‍िंग सेंटर की लाइब्रेरी में तीन छात्र फंस गये थे ज‍िनके शवों को देर रात तक चले ज्‍वाइंट रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर ल‍िया गया.

ये भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर हादसाः यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत से सदमे में परिवार, चाचा बोले- 'बेटी खो दी, हादसा नहीं, ये हत्या है...

ये भी पढ़ें : पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया

Last Updated : Jul 28, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.