धनबाद: जिले में एक शिक्षक ने छात्र की डंडे से पिटाई कर दी. छात्र की पीठ पर पिटाई के कई निशान भी मिले हैं. जिसके बाद छात्र के पिता ने शिक्षक की शिकायत की है. मामला धनबाद के अलकुसा डीएवी स्कूल का है. पीड़ित छात्र के पिता ने डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक से मिलकर शिक्षक की शिकायत की. साथ ही उन्होंने सीडब्ल्यूसी को भी अपनी पीड़ा बताई है.
दरअसल, अलकुसा डीएवी के नौवीं कक्षा के छात्र दिव्यांशु बत्रा ने अपने स्कूल के एक शिक्षक पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है. छात्र की पीठ पर भी डंडे के निशान हैं. जिसके बाद करकेंद में रहने वाले छात्र के पिता बिजय कुमार बत्रा कोयला नगर डीएवी पहुंचे. यहां उन्होंने डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एनएन श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी से भी मुलाकात कर शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई की शिकायत की.
ग्राउंड में बैठा था छात्र, तभी शिक्षक ने की पिटाई
पीड़ित छात्र बिजय बत्रा के पिता ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार को स्कूल गया था. घर लौटने पर वह काफी रो रहा था. रोते हुए उसने बताया कि उसे एक शिक्षक ने डंडे से पीटा है. उसने बताया कि वह ग्राउंड में बैठा था. पहले शिक्षक ने एक दूसरे छात्र को पीटा. इसके बाद शिक्षक ने उसे भी पीटा. इस दौरान एक अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गया. उसने भी उसे चार-पांच थप्पड़ मारे.
पिता ने बताया कि उन्होंने डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एनएन श्रीवास्तव से मिलकर घटना की जानकारी दी और मामले में कार्रवाई की मांग की. निदेशक ने पहले स्कूल में शिकायत के लिए आवेदन देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी से मिलकर घटना की जानकारी दी. पिता ने कहा है कि वह सीडब्ल्यूसी को लिखित शिकायत देंगे.
लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता आए थे. उनसे आवेदन देने को कहा गया है. अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन छात्र को डंडे से पीटना तो दूर, उसे छूने तक का प्रावधान नहीं है. अगर ऐसा हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी. उधर, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस में नियम है कि किसी भी बच्चे को नहीं पीटा जाना चाहिए. पीड़ित छात्र के पिता ने घटना की जानकारी दी है. अगर लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
तुम प्रणाम काहे नहीं किया हमको... और वो मुझे पीटने लगा- कांग्रेस नेता के पुत्र पर छात्र का आरोप
कलावा बांधने पर छात्र की पिटाई मामले में स्कूल टीचर हुआ सस्पेंड, प्रबंधन ने मांगी माफी