दुर्ग: दुर्ग में सूने मकानों में चोरी करने वाले पारधी गैंग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग रेकी करके रात के समय चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.वहीं, एक आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के लाखों के जेवरात जब्त किए हैं.
धमधा में पारधी गैंग का था आतंक: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है. पेण्डरी गांव की एक महिला ने 29 मार्च को धमधा थाना क्षेत्र में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार 28 मार्च की रात लगभग 12.30 बजे 4 लड़के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे. एक ने महिला से मारपीट कर उसके सारे गहने उतरवा लिए. घर में रखा कैश 10 हजार भी ले लिया.
पारधी गैंग ने दिया घटना को अंजाम: पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने घटना स्थल और उसके के आस-पास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट किया. टीम ने क्षेत्र के आदतन चोरों पर निगाह बनाए रखी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि घटना को पारधी गिरोह ने अंजाम दिया है.गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि एक पारधी व्यक्ति चूनू गांव में फसलों और घरों को सुरक्षित रखने के लिए बंदर भगाने का काम कर रहा है. मुखबिर से चूनू के द्वारा घटना के बाद से खूब पैसा खर्च किए जाने की भी जानकारी मिली. संदेह के आधार पर चूनू ने पारधी को थाने लाकर पूछताछ की.
महिला की शिकायत के बाद टीम गठित कर जांच शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि पारधी गैंग ने इस घटना को अजाम दिया है. इस पर गैंग के चुनू से पूछताछ की गई. उसने अपराध कबूल कर लिया. गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों के पास से सोने के 15 लॉकेट, 1 जोड़ी झुमके, 1 सोने की फुल्ली, 1 सोने का चेन, चांदी का 2 जोड़ा लच्छा, 1 जोड़ी हाथ की ऐंठी, 1 करधन और 1 जोड़ी चांदी की पायल बरामद हुई. -अजय सिंह, ट्रेनी डीएसपी
5 आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, "उसका साला मंगलू पीड़िता के घर के पास रहता है. उसने बाताया कि वो काफी गहने पहनती है. वो काफी अमीर है. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसके घर पर हमने धावा बोला." पारधी गैंग से पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रुपये का गहना बरामद किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.