धमतरी: शहर में चाकूबाजी और अपराध को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. आने वाले त्योहार के पहले ही शहर के लगभग 35 गुंडा-बदमाश, माफी बदमाश, निगरानीशुदा बदमाशों को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए थाना सिटी कोतवाली में परेड कराई गई. पुलिस की ओर से उन्हें कहा गया की अशांति फैलाने वाले बदमाशों के ऊपर लगातार धमतरी पुलिस की नजर बनी हुई है. गुंडे बदमाशों और चाकूबाजों की अब खैर नहीं है.
गुंडे बदमाशों पर धमतरी पुलिस की नजर: धमतरी पुलिस ने बदमाशों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण रहकर समाज में अच्छा काम करें. भविष्य में भी अपनी आदतों में सुधार नहीं किए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बदमाशों और अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा.
धमतरी पुलिस के सामने गंडों की परेड: सिटी कोतवाली थाना में शहर के गुंडे और निगरानीशुदा बदमाशों की क्लास लगाई गई. 40 वार्ड के लगभग 35 बदमाशों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिये कहा गया. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर उनका आचरण अच्छा रहा तो उन्हें माफी दी जा सकती है.
गुंडा, निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्योहार और चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडा, निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पेट्रोलिंग के साथ-साथ थाना क्षेत्र के बदमाश,अड्डेबाजी तथा लड़ाई झगड़ा करने वाले और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बदमाशों और चाकू बाजी करने वाले आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.