पूर्णिया: बिहार की हॉट सीट पूर्णिया से पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करा लिया है. पप्पू यादव को भले ही लालू यादव का आशीर्वाद ना मिला हो, लेकिन नामांकन कराने से पहले उन्होंने घर पहुंच कर अपने माता-पिता का आशिर्वाद लिया. यहां उनकी मां शांतिप्रिया और पिता चंद्र नारायण यादव ने चंदन का तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया.
पप्पू ने जीत का लिया आशीर्वाद: पप्पू यादव ने अपने घर में बने पूजा घर में जाकर भगवान का आशिर्वाद लिया. इस दौरान माता-पिता ने माला पहनाकर अपने बेटे के जीत की कामना की. पप्पू यादव के नामांकन को लेकर उनके घर के बाहर भीड़ लग गई. लोगों ने फूल-माला पहनाकर पप्पू यादव के समर्थन में नारे लगाए.
'जनता के दिल में है पप्पू यादव': बेटे को घर पर देख माता-पिता के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इस दौरान माता-पिता ने कहा कि पप्पू यादव के पास जनता का आशीर्वाद के साथ-साथ माता-पिता का भी आशीर्वाद है. जनता उनके साथ है, वह उठकर खड़ा हुआ है. जनता भारी मतों से पप्पू यादव को विजय का ताज पहनाएगी. वहीं माता-पिता से आशीर्वाद लेते वक्त पप्पू यादव काफी भावुक नजर आए.
"इस तरह से जनता की सेवा करे कि जनता के दिल में हमेशा उसकी जगह बनी रहे, वह प्यार उसे हमेशा मिलता रहे." चंद्र नारायण यादव, पप्पू यादव के पिता
"बहुत खुशी लग रहा है. बेटा इस तरह से नाम करे तो किसे अच्छा नहीं लगता है. जीत का माला पहना दिए हैं. जीत सुनिश्चित है."-शांतिप्रिया, पप्पू यादव की मां
पूर्णिया सीट बना बिहार का हॉट सीट: बता दें कि पूर्णिया सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी बनने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय किया था. लेकिन महागठबंधन ने पूर्णिया लोकसभा सीट पप्पू यादव को नहीं दी. राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से उतार दिया. कांग्रेस की ओर से भी राजद को समर्थन देने के बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर नामांकन करा लिया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में पीछे नहीं हटेंगे पप्पू, आज करेंगे नामांकन, क्या कांग्रेस करेगी कार्रवाई? - Lok Sabha Election 2024