बोकारो: बिहार के पूर्णिया लोकसभी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए बोकारो पहुंचे हैं. इसके पूर्व वह धनबाद में भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं. उन्होंने बोकारो में रहने वाले लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की है.
पप्पू यादव ने कहा कि बोकारो उनका घर है. जो लोग कांग्रेस पर हमला करते हैं उनसे पूछना चाहते हैं कि आपने हेमंत और सीता को क्यों अलग कराया, आपने शिबू सोरेन के लक्ष्मण सीता की जोड़ी को तोड़ने का काम किया है. बीजेपी रावण की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि झारखंड की गरीब जनता के रावण रूपी भाजपा का नाश कर देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ साथ पूरे भारत में भाजपा का खात्मा होगा.
पप्पू यादव ने कहा कि बोकारो के लोगों की जो भी समस्याएं हैं, जो कल कारखाने बंद हो रहे हैं, उनके लिए वे मजदूरी भी करेंगे और ऋण भी चुकाएंगे. उन्होंने कहा कि अनुपमा सिंह एक बेहतर पढ़ी-लिखी उम्मीदवार हैं और बोकारो झारखंड को बचाने के लिए संविधान को बचाने के लिए लोक अनुपमा सिंह को वोट देंगे. पप्पू यादव ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार से जुड़े हैं और उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए धनबाद लोक सभा चुनाव में निस्वार्थ अपना योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
...तो अनुपमा सिंह छोड़ देंगी धनबाद लोकसभा सीट! जानिए, किसने और क्यों दिया ऐसा बयान - Lok Sabha Election 2024