पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिए कहा कि इन लोगों को कुछ नहीं पता. पप्पू ने पीके को चुनौती देते हुए कहा कि अगर क्रांति ही करनी है तो पहले बिहार में भ्रष्टाचार को रोक कर दिखाएं.
'ये सब लुटेरे IAS-IPS हैं': पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और उनकी राजनीतिक यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये सब जितने लुटेरे IAS और IPS हैं, वे (प्रशांत किशोर) उन सबको कोर टीम बोल रहे हैं. बहुत सारे लोगों को सामाजिक ज्ञान नहीं है. ये समझते हैं कि सब कुछ पैसे पर होता है. पैसे पर राजनीति कर लो. पैसे पर आदमी ले आओ. बिहार के बारे में इनको कुछ पता नहीं है. अब यह दिखावा नहीं चलेगा.
''रिटायर्ड लोगों को बैठा कर ये (प्रशांत किशोर) कह रहे हैं कि मैं क्रांति करूंगा. क्रांति करना है तो भ्रष्टाचार रोक कर दिखाएं. आधार कार्ड में नंबर बदलने के लिए 400 रुपये लगते हैं इसे बदल कर दिखाएं. डॉक्टर आम आदमी को लूट रहा है, पहले व्यवस्था बदल कर दिखाएं.''- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया
'आप बाढ़ में आप कहां थे?': पूर्णिया सांसद ने प्रशांत किशोर से पूछा कि बाढ़ में आप कहां थे? बाढ़ के समय आप पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब खोलवाएंगे. शर्म से मर नहीं गए. पहले जहरीली शराब रोक कर दिखाएं. जाइये 100 आदमी मर गए, जाइये 51 आदमी को पैसे देकर आइये. पप्पू ने कहा कि यात्रा पर अरबों पर खर्च करते हैं तो जेब में पैसा नहीं है.
2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन: आपको बताएं कि चुनावी रणनीतिकार से राजनीति में एंट्री करने वाले प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया था. बिहार में हो रहे 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में उनकी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ेगी. 13 नवंबर को उपचुनाव होना है.
ये भी पढे़ं:
प्रशांत किशोर की सभा में बवाल, प्रत्याशी चयन को लेकर लगे नारे और चली कुर्सियां
प्रशांत किशोर के जनसुराज में जीतने का दम या 'खेल' बिगाड़ने का माद्दा? उपचुनाव से पता चलेगा PK पावर
'अखाड़े में पता चलेगी पहलवानी' जीतन राम मांझी ने PK को दी चुनौती