ETV Bharat / state

बूंदी में आबादी क्षेत्र में फिर नजर आया पैंथर, इलाके में दहशत - Panther movement in bundi - PANTHER MOVEMENT IN BUNDI

बूंदी में इन दिनों पैंथर का आतंक है. यह पैंथर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से निकलकर कभी कभार आबादी में आ जाता है.शनिवार रात को यह नवलसागर के पास दिखाई दिया.

Panther movement in bundi
बूंदी में आबादी क्षेत्र में फिर नजर आया पैंथर, क्षेत्रवासियों में दहशत (Photo ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 1:11 PM IST

बूंदी: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी क्षेत्र में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. यह पैंथर कभी गढ़ पैलेस की दीवार पर नजर आता है तो कभी डोबरा महादेव के यहां, तो कभी नवल सागर के पास. शनिवार रात 11:30 बजे पैंथर नवल सागर के पास बाइपास रोड के पर बनी वन विभाग की सुरक्षा दीवार पर घूमता नजर आया. उसे देखने के लिए वाहनों की कतारें लग गई. लोगों ने मोबाइल पर पैंथर के घूमते हुए वीडियो बनाए. बाद में लोगों की भीड़ और लाइटों की रोशनी देखकर पैंथर जंगल में ओझल हो गया. इधर, क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र होने के चलते यहां लंबे समय से पैंथर की मूवमेंट बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के लोगों को दीवार पर बैठा हुआ, घूमता हुआ पैंथर दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: कोटा में सड़क पर टहलता नजर आया पैंथर, कार चालक ने बनाया वीडियो

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रेंजर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यह टाइगर रिजर्व का एरिया है. बारिश का मौसम चल रहा है, इसलिए जंगल से निकलकर वन्यजीव साफ सुथरी जगह की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. यहां पैंथर का दिखना आम बात है फिर भी आमजन से अपील की है कि सतर्कता व सावधान बरतें. पैंथर व अन्य वन्यजीव दिखाई देने पर विभाग को तुरंत सूचित करें.

इसे भी पढ़ें: सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचा, भैंस चरा रहे किसान पर हमला कर किया जख्मी - Tiger attack in alwar

बूंदी: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी क्षेत्र में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. यह पैंथर कभी गढ़ पैलेस की दीवार पर नजर आता है तो कभी डोबरा महादेव के यहां, तो कभी नवल सागर के पास. शनिवार रात 11:30 बजे पैंथर नवल सागर के पास बाइपास रोड के पर बनी वन विभाग की सुरक्षा दीवार पर घूमता नजर आया. उसे देखने के लिए वाहनों की कतारें लग गई. लोगों ने मोबाइल पर पैंथर के घूमते हुए वीडियो बनाए. बाद में लोगों की भीड़ और लाइटों की रोशनी देखकर पैंथर जंगल में ओझल हो गया. इधर, क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र होने के चलते यहां लंबे समय से पैंथर की मूवमेंट बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के लोगों को दीवार पर बैठा हुआ, घूमता हुआ पैंथर दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: कोटा में सड़क पर टहलता नजर आया पैंथर, कार चालक ने बनाया वीडियो

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रेंजर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यह टाइगर रिजर्व का एरिया है. बारिश का मौसम चल रहा है, इसलिए जंगल से निकलकर वन्यजीव साफ सुथरी जगह की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. यहां पैंथर का दिखना आम बात है फिर भी आमजन से अपील की है कि सतर्कता व सावधान बरतें. पैंथर व अन्य वन्यजीव दिखाई देने पर विभाग को तुरंत सूचित करें.

इसे भी पढ़ें: सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचा, भैंस चरा रहे किसान पर हमला कर किया जख्मी - Tiger attack in alwar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.