ETV Bharat / state

कोटड़ा क्षेत्र में सड़क पर पैंथर ने गाय के बछड़े पर किया हमला - Panther attacked cub in Ajmer - PANTHER ATTACKED CUB IN AJMER

अजमेर के कोटडा क्षेत्र में विवेकानंद स्मारक के पास एक पैंथर ने गाय के बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे नगर निगम कर्मी ने पैंथर का ध्यान भटकाया और उसे भागने पर मजबूर किया.

Panther attacked cub in Ajmer
पैंथर ने गाय के बछड़े पर किया हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 5:57 PM IST

पैंथर ने गाय के बछड़े पर हमला कर किया घायल

अजमेर. कोटडा क्षेत्र में विवेकानंद स्मारक के समीप क्षेत्र में पैंथर की दहशत व्याप्त है. पैंथर ने एक बछड़े पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मौके से गुजर रहे नगर निगम के एक जमादार ने जब पैंथर को बछड़े पर हमला करते हुए देखा, तो वह पत्थर फेंक कर जोर से चिल्लाया. इस कारण पैंथर पहाड़ी की ओर भाग गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को सूचना दी है. बछड़े का इलाज टॉल्फा संस्था कर रही है. बता दें कि क्षेत्र की पहाड़ी पर इससे पहले भी पैंथर कई बार नजर आ चुका है.

नगर निगम के जमादार कालूराम ने बताया कि कोटडा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी में नाले में सफाई नहीं होने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई थी और वह खुद निरीक्षण करने के लिए मौके पर आ रहे थे. विवेकानंद स्मारक से वापस नीचे की ओर आते वक्त उन्होंने देखा कि पैंथर गाय के बच्चे पर हमला कर रहा है. इस दौरान पैंथर की और उन्होंने पत्थर फेंका और जोर से चिल्लाए. इससे पैंथर पहाड़ी के ऊपरी ओर भाग गया. जमादार कालूराम ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. पैंथर के हमले में घायल बछड़े को टॉल्फा संस्था अपने साथ लेकर गई है. जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के गंगरार इलाके में पैंथर के जोड़े का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण - Movement Of Panther

पैंथर के हमले से फैली दहशत: पैंथर का मूवमेंट क्षेत्र में नया नहीं है. कई बार लोगों को पैंथर क्षेत्र की पहाड़ी पर नजर आया है. पहाड़ी के नजदीक ही कई कॉलोनियां और स्कूल है. सुबह और देर शाम को लोग वॉक पर निकलते हैं. वहीं शाम को घर के बाहर बच्चे भी खेलते हैं और साइकिल चलाते हैं. क्षेत्र के लोग कई बार पैंथर के मूवमेंट को लेकर वन विभाग को लिख चुके हैं. मंगलवार को विवेकानंद स्मारक को जाने वाली सड़क पर पैंथर के बछड़े पर किये गए हमले की घटना से लोग दहशत में हैं.

पैंथर ने गाय के बछड़े पर हमला कर किया घायल

अजमेर. कोटडा क्षेत्र में विवेकानंद स्मारक के समीप क्षेत्र में पैंथर की दहशत व्याप्त है. पैंथर ने एक बछड़े पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मौके से गुजर रहे नगर निगम के एक जमादार ने जब पैंथर को बछड़े पर हमला करते हुए देखा, तो वह पत्थर फेंक कर जोर से चिल्लाया. इस कारण पैंथर पहाड़ी की ओर भाग गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को सूचना दी है. बछड़े का इलाज टॉल्फा संस्था कर रही है. बता दें कि क्षेत्र की पहाड़ी पर इससे पहले भी पैंथर कई बार नजर आ चुका है.

नगर निगम के जमादार कालूराम ने बताया कि कोटडा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी में नाले में सफाई नहीं होने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई थी और वह खुद निरीक्षण करने के लिए मौके पर आ रहे थे. विवेकानंद स्मारक से वापस नीचे की ओर आते वक्त उन्होंने देखा कि पैंथर गाय के बच्चे पर हमला कर रहा है. इस दौरान पैंथर की और उन्होंने पत्थर फेंका और जोर से चिल्लाए. इससे पैंथर पहाड़ी के ऊपरी ओर भाग गया. जमादार कालूराम ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. पैंथर के हमले में घायल बछड़े को टॉल्फा संस्था अपने साथ लेकर गई है. जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के गंगरार इलाके में पैंथर के जोड़े का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण - Movement Of Panther

पैंथर के हमले से फैली दहशत: पैंथर का मूवमेंट क्षेत्र में नया नहीं है. कई बार लोगों को पैंथर क्षेत्र की पहाड़ी पर नजर आया है. पहाड़ी के नजदीक ही कई कॉलोनियां और स्कूल है. सुबह और देर शाम को लोग वॉक पर निकलते हैं. वहीं शाम को घर के बाहर बच्चे भी खेलते हैं और साइकिल चलाते हैं. क्षेत्र के लोग कई बार पैंथर के मूवमेंट को लेकर वन विभाग को लिख चुके हैं. मंगलवार को विवेकानंद स्मारक को जाने वाली सड़क पर पैंथर के बछड़े पर किये गए हमले की घटना से लोग दहशत में हैं.

Last Updated : Apr 30, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.