पन्ना. दरअसल, बुधवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट के पास लोग तब हैरान रह गए जब नेशनल हाइवे-39 पर अचानक एक टाइगर आ गया. इसी दौरान मंडला घाटी से पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी भी गुजर रही थीं. बाघ को गुजरता देख राजकुमारी कृष्णा कुमारी का काफिला भी थम गया. इतना ही नहीं बाघ के साथ-साथ यहां से एक भालू भी गुजरता नजर आया. पन्ना की राजकुमारी ने ये दोनों वीडियो रिकॉर्ड कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं.
'ऐसा कोई नहीं जो मुझे रोक सके'
राजकुमारी के साथ-साथ अन्या राहगीरों ने भी बाघ के साथ भालू को देखा और इस रोमांचक दृश्य को रिकॉर्ड किया. वहीं राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने बाघ का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बाघ के लिए लिखा, 'ऐसा कोई नहीं जो मुझे रोक सके'. इसके अलावा उन्होंने भालू का वीडियो भी शेयर किया, जिसका कैप्शन था 'लकी डे'.
गौरतलब है कि पन्ना में बाघों के साथ कई वन्यजीव इसी तरह सड़क पर घूमते नजर आ जाते हैं. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से लोग बाघों का दीदार करने भी आते हैं. कोर जोन में पर्यटकों बाघों को अठखेलियां करते देखते हैं. यहां हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचे रहे हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में ये जीव आसानी से देखने मिल जाते हैं.