ETV Bharat / state

पन्ना में कुदरत का करिश्मा : बरगद से टपका पानी जमीन पर बन जाता है पत्थर - PANNA MIRACLES OF NATURE

आप लोगों ने कुदरत के कई करिश्मे देखे होंगे और सुने भी होंगे. लेकिन क्या आपने कभी पानी को पत्थर बनते देखा है.

PANNA MIRACLES OF NATURE
पन्ना में कुदरत का करिश्मा, पानी कैसे बन रहा पत्थर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 5:24 PM IST

पन्ना। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बृजपुर के पास ग्राम पंचायत बारहो कूदकपुर में स्थित घने जंगलों के बीच में वैदिक कुंड है. यहां पढ़ा पहाड़ की ऊंचाई से बरगद की बेलों के सहारे टपकता पानी नीचे गिरकर धीरे-धीरे पत्थर बन रहा है. टपकते पानी के नीचे छोटे-छोटे पत्थरों के टीले बन गए हैं, जो स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. साफतौर पर देखा जा सकता है कि ऊपर से पानी टपकता है और नीचे धीरे-धीरे पानी पत्थर बन रहे हैं.

पुरातत्व व पर्यटन विभाग की टीम ने मौके का किया निरीक्षण

पन्ना के हरे-भरे जंगल अपने आपमें हजारों वर्षों का रहस्य संजोए हुए हैं. इसी कारण पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में अनेक विविधता के जीव-जंतु, पेड़-पौधे एवं दुर्लभ औषधियां मिलती हैं, जिसका इतिहास पौराणिक राम पथ गमन से भी जुड़ा हुआ है. पन्ना टाइगर रिजर्व लगभग 647 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसी कारण यहां का ऑक्सीजन लेवल सबसे अधिक रहता है. जिला पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के सदस्य मुकेश पांडे ने बताया "मैंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देखा कि घने जंगलों के बीच में स्थित वैदिक कुंड जहां पर पहुंचने के लिए खड़ी पहाड़ी उतरना पड़ता है और नीचे बरगद की जड़ों के सहारे टपकते पानी में नीचे छोटे-छोटे पत्थरों के टीले बन गए हैं, जो पानी की टपकने से निर्मित हुए हैं."

पानी कैसे बना पत्थर, पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके का किया निरीक्षण (ETV BHARAT)
PANNA MIRACLES OF NATURE
बरगद से ऐसे टपकता है पानी जो जमीन पर हो जाता है पत्थर (ETV BHARAT)
PANNA MIRACLES OF NATURE
बरगद से टपककर पानी बन जाता है पत्थर (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

4 साल से हैंडपंप लगातार फेंक रहा पानी, देखें डिंडोरी में कुदरत या साइंस किसका है करिश्मा

शहडोल में कुदरत का करिश्मा, किसी ने कहा इंसान का बच्चा तो किसी ने कहा...फोटो देख चौंक जाएंगे आप

कहीं ये चूना मिश्रित पानी तो नहीं है

प्रथम दृष्टया देखने में लगता है कि चूना मिश्रण का पानी हो सकता है, जिसके कारण टपकता पानी नीचे पत्थर बन रहा है. बता दें कि वैदिक कुंड पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बारहो कूदकपुर के घने जंगलों में स्थित है. कुंड के नीचे जाने के लिए खड़ी पहाड़ी उतारती पड़ती है. इसी कारण यह आम लोगों के पहुंच से दूर है. टपकते पानी से पत्थर बनने की हकीकत अपने आप में अजूबा है. इसका भारत पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक होगा, तभी इस रहस्य से और पर्दा उठ सकता है.

पन्ना। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बृजपुर के पास ग्राम पंचायत बारहो कूदकपुर में स्थित घने जंगलों के बीच में वैदिक कुंड है. यहां पढ़ा पहाड़ की ऊंचाई से बरगद की बेलों के सहारे टपकता पानी नीचे गिरकर धीरे-धीरे पत्थर बन रहा है. टपकते पानी के नीचे छोटे-छोटे पत्थरों के टीले बन गए हैं, जो स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. साफतौर पर देखा जा सकता है कि ऊपर से पानी टपकता है और नीचे धीरे-धीरे पानी पत्थर बन रहे हैं.

पुरातत्व व पर्यटन विभाग की टीम ने मौके का किया निरीक्षण

पन्ना के हरे-भरे जंगल अपने आपमें हजारों वर्षों का रहस्य संजोए हुए हैं. इसी कारण पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में अनेक विविधता के जीव-जंतु, पेड़-पौधे एवं दुर्लभ औषधियां मिलती हैं, जिसका इतिहास पौराणिक राम पथ गमन से भी जुड़ा हुआ है. पन्ना टाइगर रिजर्व लगभग 647 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसी कारण यहां का ऑक्सीजन लेवल सबसे अधिक रहता है. जिला पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के सदस्य मुकेश पांडे ने बताया "मैंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देखा कि घने जंगलों के बीच में स्थित वैदिक कुंड जहां पर पहुंचने के लिए खड़ी पहाड़ी उतरना पड़ता है और नीचे बरगद की जड़ों के सहारे टपकते पानी में नीचे छोटे-छोटे पत्थरों के टीले बन गए हैं, जो पानी की टपकने से निर्मित हुए हैं."

पानी कैसे बना पत्थर, पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके का किया निरीक्षण (ETV BHARAT)
PANNA MIRACLES OF NATURE
बरगद से ऐसे टपकता है पानी जो जमीन पर हो जाता है पत्थर (ETV BHARAT)
PANNA MIRACLES OF NATURE
बरगद से टपककर पानी बन जाता है पत्थर (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

4 साल से हैंडपंप लगातार फेंक रहा पानी, देखें डिंडोरी में कुदरत या साइंस किसका है करिश्मा

शहडोल में कुदरत का करिश्मा, किसी ने कहा इंसान का बच्चा तो किसी ने कहा...फोटो देख चौंक जाएंगे आप

कहीं ये चूना मिश्रित पानी तो नहीं है

प्रथम दृष्टया देखने में लगता है कि चूना मिश्रण का पानी हो सकता है, जिसके कारण टपकता पानी नीचे पत्थर बन रहा है. बता दें कि वैदिक कुंड पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बारहो कूदकपुर के घने जंगलों में स्थित है. कुंड के नीचे जाने के लिए खड़ी पहाड़ी उतारती पड़ती है. इसी कारण यह आम लोगों के पहुंच से दूर है. टपकते पानी से पत्थर बनने की हकीकत अपने आप में अजूबा है. इसका भारत पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक होगा, तभी इस रहस्य से और पर्दा उठ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.