पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया. महिला गांव से सटे जंगल में घास काटने गई थी. बाघिन-652 ने अपने 2 शावकों के साथ मिलकर महिला पर हमला कर दिया और उसको घसीट कर जंगल के अंदर ले गई. सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हाथियों की मदद से महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जंगल में घास काटने गई थीं महिलाएं
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 9 बजे हिनौता गांव की 6 महिलाएं गांव की सीमा से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व में घास काटने गई थीं. वहां पर बाघिन-652 अपने 2 शावकों के साथ विचरण कर रही थी. घास काटने में मशगूल महिलाएं बाघिन के विचरण से अनजान थीं, तभी बाघिन ने अपने दोनों शावकों के साथ 65 वर्षीय फुलिया बाई पति मंगू बाई पर अचानक हमला कर दिया और उसको जंगल के अंदर घसीट ले गई. बाकि महिलाएं शोर मचाते हुए भागीं और गाइडों और टूरिस्टों से मदद मांगी. उन्होंने उन महिलाओं को हिनौता गेट तक पहुंचाया और वन अधिकारियों को घटना की सूचना दी.
हाथियों की मदद से शव बरामद किया गया
सूचना मिलने ही पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. 4 हाथियों के साथ संयुक्त टीम ने महिला की तलाश शुरू की. लगभग 2 घंटे बाद महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल के काफी अंदर मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना जिला अस्पताल भेज दिया गया.
- पन्ना में सड़क पर शिकार की ताक में घूम रहा था टाइगर, राहगीरों की थमी सांसे
- संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बन गया दिन, एक साथ नजर आए 4 टाइगर
जंगल में और बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर, अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि "जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघिन ने अटैक कर जंगल में घसीट ले गई थी. हाथियों की मदद से सर्चिंग चलाकर शव को बरामद किया गया. आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए पेट्रोलिंग टीम और टाइगर रिजर्व के स्टाफ की पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाएगा. शिकार वाले उस एरिया को कुछ दिनों तक टूरिस्टों के लिए बंद कर दिया जाएगा."
इसके अलावा उन्होंने महिला के परिजनों को मुआवजा दिलाने की भी बात कही. पन्ना के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोता ने कहा, "पन्ना टाइगर रिजर्व के आस-पास के गावों में एक जागरूकता कैंप लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा कि आगे से जंगल में न जाएं."