पन्ना: जिले के नगर पार्क क्षेत्र में फर्जी नगर पालिका अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि नगर पालिका का अधिकारी बताकर लोगों से टैक्स वसूली के नाम पर 5-5 हजार रुपए ले लिए. जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की, जिसके बाद फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे ठग भाग निकले. ठगों का शिकार लोगों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस चौकी में की.
घर पर बुलडोज चलाने की धमकी देकर ठगी
जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी कॉलोनी में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों के पास 2 व्यक्ति नगर पालिका अधिकारी बनकर पहुंचे थे. इसके बाद सभी टैक्स जमा होने के बारे में पूछताछ करने लगे. लोगों ने बताया कि उनका कोई टैक्स जमा नहीं हुआ है, जिसपर ठगों ने बताया कि जिसका भी टैक्स नहीं जमा हुआ है उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. ये सुनते ही मजदूर घबरा गए और फर्जी अधिकारियों से रहम की गुजारिश करने लगे.
टैक्स के बहाने लूट लिए हजारों
बुलडोजर कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी अधिकारियों ने 5-5 हजार रुपए टैक्स जमा करने की बात कही. क्योंकि बीते दिनों पन्ना नगर के आसपास कुछ घरों, दुकानों और गुमटियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी, इस वजह से लोगों ने ठगों की बात पर भरोसा कर लिया. इसके बाद जिस परिवार के पास दो वक्त की रोटी का भी ठिकाना न था वे भी परिचितों से कर्ज लेकर पैसे देने आ गया.
- आधार कार्ड से लगाया ढाई लाख का चूना, पिता की मौत के बाद मिली सरकारी मदद को लूटा
- 'आपने 538 करोड़ का लेनदेन किया, 5 मिनट में गिरफ्तार कर लेंगे', बैंक मैनेजर पत्नी संग डिजिटल अरेस्ट
पूछताछ की तो खुली पोल
फर्जी अधिकारी बने ठग लगातार दूसरे दिन भी वसूली करने क्षेत्र में पहुंच गए. रसीद मांगे जाने पर बात टालते हुए अगले दिन देने की बात कही. वहीं, कुछ लोगों को ठगी करने की आशंका हुई तो उनसे पूछताछ शुरू की गई, तभी ठग भाग निकले. लोगों ने ठगों की मोबाइल कैमरे से फोटो ले ली है.वहीं, एक व्यक्ति का आधार कार्ड भी लोगों को हाथ लगा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई है.