ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान में सांप ने काटा, जिस सांप ने काटा उसे ही लेकर अस्पताल पहुंचा युवक - Patient reached hospital with snake - PATIENT REACHED HOSPITAL WITH SNAKE

पन्ना में एक युवक को सांप ने काट लिया, जिसके बाद युवक ने उस सांप को पकड़कर बोरी में भर लिया और अपने साथअजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. अस्पताल में सांप को देखकर हडकंप मच गया. डॉक्टरों के उपचार के बाद पीड़ित स्वस्थ्य है.

PATIENT REACHED HOSPITAL WITH SNAKE
सांप ने काटा तो सांप को पकड़कर लेकर पहुंच गया हास्पिटल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:45 AM IST

पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक सांप लेकर पहुंच गया. युवक ने बताया कि वह अपने परिजन के अंतिम संस्कार में गया था तभी उसे सांप ने काट लिया था. युवक सांप को बोरे में भरकर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर को सांप दिखाकर बताया कि इसी ने उसे काटा है. सांप जहरीली प्रजाति का था, जिसके आधार पर डॉक्टरों ने उसे एंटी डोट दिया.

अस्पताल में पीड़ित का चल रहा उपचार (ETV Bharat)

श्मशान घाट में काटा सांप

पन्ना में माधवगंज गांव निवासी बब्लू सोनकर किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने शांतिधाम गया था. अंतिम संस्कार की क्रिया विधी चल रही थी और वह पास की झाड़ी के किनारे बैठा हुआ था. झाड़ी घनी थी और उसमें बैठे सांप ने बब्लू के पैर में काट लिया. सांप डस कर भाग ही रहा था कि बब्लू सोनकर की नजर उसपर पड़ी और उसने अपने दर्द को छोड़कर सांप का पीछा किया और उसको दबोच लिया. सांप को प्लास्टिक की बोरी में भरकर बब्लू अपने इलाज के लिए अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. उसने अस्पताल में पहुंच कर डॉक्टरों को सांप को दिखाते हुए बोला, ''साहब इसी ने मुझे काटा है.''

यह भी पढ़ें:

इस पौधे को रखें घर के सामने नहीं आएंगे सांप, दवाई का भी करता है काम, नहीं लगने देता बुरी नजर

रतलाम में नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा, पुजारी ने गंवाई जान

डॉक्टर्स ने कहा- सांप जहरीला था

अस्पताल में सांप देख हडकंप मच गई. साथ ही साथ युवक की इस अजीबोगरीब हरकत को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई. युवक ने बोरी खोलकर सब को सांप भी दिखाया. फिर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. युवक की हालत ठीक है. बताया गया कि सांप पिट वाइपर प्रजाति का था और इस प्रजाति के सांप जहरीले होते हैं. इसके काटे हुए को अगर सही समय पर उपचार ना मिले तो पीड़ित की जान भी जा सकती है.

पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक सांप लेकर पहुंच गया. युवक ने बताया कि वह अपने परिजन के अंतिम संस्कार में गया था तभी उसे सांप ने काट लिया था. युवक सांप को बोरे में भरकर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर को सांप दिखाकर बताया कि इसी ने उसे काटा है. सांप जहरीली प्रजाति का था, जिसके आधार पर डॉक्टरों ने उसे एंटी डोट दिया.

अस्पताल में पीड़ित का चल रहा उपचार (ETV Bharat)

श्मशान घाट में काटा सांप

पन्ना में माधवगंज गांव निवासी बब्लू सोनकर किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने शांतिधाम गया था. अंतिम संस्कार की क्रिया विधी चल रही थी और वह पास की झाड़ी के किनारे बैठा हुआ था. झाड़ी घनी थी और उसमें बैठे सांप ने बब्लू के पैर में काट लिया. सांप डस कर भाग ही रहा था कि बब्लू सोनकर की नजर उसपर पड़ी और उसने अपने दर्द को छोड़कर सांप का पीछा किया और उसको दबोच लिया. सांप को प्लास्टिक की बोरी में भरकर बब्लू अपने इलाज के लिए अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. उसने अस्पताल में पहुंच कर डॉक्टरों को सांप को दिखाते हुए बोला, ''साहब इसी ने मुझे काटा है.''

यह भी पढ़ें:

इस पौधे को रखें घर के सामने नहीं आएंगे सांप, दवाई का भी करता है काम, नहीं लगने देता बुरी नजर

रतलाम में नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा, पुजारी ने गंवाई जान

डॉक्टर्स ने कहा- सांप जहरीला था

अस्पताल में सांप देख हडकंप मच गई. साथ ही साथ युवक की इस अजीबोगरीब हरकत को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई. युवक ने बोरी खोलकर सब को सांप भी दिखाया. फिर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. युवक की हालत ठीक है. बताया गया कि सांप पिट वाइपर प्रजाति का था और इस प्रजाति के सांप जहरीले होते हैं. इसके काटे हुए को अगर सही समय पर उपचार ना मिले तो पीड़ित की जान भी जा सकती है.

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.